नए रंगरूप में लॉन्च हुई Ather 450 सीरीज, मिले नए कलर ऑप्शन और फीचर्स
एथर एनर्जी ने Ather 450 सीरीज को नए साल 2025 के अवसर पर अपडेट किया है। इसे अपडेट करने के साथ ही कंपनी ने नए फीचर्स और नए कलर ऑप्शन भी दिए हैं। ऑटोमेकर ने Ather 450 सीरीज के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने के साथ बी पूरे भारत में टेस्ट राइड और बुकिंग को भी शुरू कर दिया है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माता कंपनी एथर एनर्जी ने Ather 450 सीरीज को अपडेट किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए कलर और नए फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसे लॉन्च करने के साथ ही इसकी पूरे भारत में टेस्ट राइड और बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। आइए जानते हैं कि Ather 450 सीरीज के अपडेटेड मॉडल में क्या नए फीचर्स मिले है और इनकी कीमत कितनी है।
Ather 450 सीरीज की कीमत
- Ather 450S की कीमत 1,29,999 रुपये।
- Ather 450S Pro Pack की कीमत 1,43,999 रुपये।
- Ather 450X 2.9kWh की कीमत 1,46,999 रुपये।
- Ather 450X 2.9kWh Pro Pack की कीमत 1,63,999 रुपये।
- Ather 450X 3.7kWh की कीमत 1,56,999 रुपये।
- Ather 450X 3.7kWh Pro Pack की कीमत 1,76,999 रुपये।
- Ather 450 Apex की कीमत 1,99,999 रुपये।
ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम, बेंगलुरु की है।
Ather 450S
यह एथर 450 सीरीज का सबसे बेस वेरिएंट है। इसमें 2.9kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने के बाद 122km तक की रेंज मिलेगी। इसमें बेसिक राइड मोड और कलर LCD स्क्रीन और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, इसके प्रो पैक वेरिएंट में नेविगेशन और एक्स्ट्रा राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसे कुल 4 कलर ऑप्शन में लाया गया है, जो स्टिल व्हाइट, कॉस्मिक ब्लैक, स्पेस ग्रे और स्टील्थ ब्लू है।
Ather 450X 2.9kWh
एथर के इस वेरिएंट में 2.9kWh की बैटरी दी गई है, जो फुल चार्ज होने के बाद 126km तक का रेंज देगी। इसमें तेज एक्सेलेरेशन और ज्यादा फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके प्रो पैक वेरिएंट में म्यूजिक और कॉल के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन के लिए Google मैप्स इंटीग्रेशन, ऑटोहोल्ड और फाइंड माई स्कूटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 450X में 450S के मौजूदा 4 कलर ऑप्शन के अलावा 3 और कलर में लाया गया है, जो लूनर ग्रे, ट्रू रेड और हाइपर सैंड है।
Ather 450X 3.7kWh
एथर के 450X को 3.7kWh की बैटरी पैक के साथ भी लाया गया है। बैटरी पैक की कैपेसिटी बढ़ाने के साथ ही इसकी रेंज को भी बढ़ाया गया है। यह फुल चार्ज होने के बाद 161 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इसके प्रो पैक में बेहतर सस्पेंशन ट्यूनिंग और एडवांस्ड राइडिंग मोड समेत प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।
Ather 450 Apex
एथर का 450 एपेक्स वेरिएंट इसका फ्लैगशिप मॉडल है। इसमें सबसे हाई-स्पेक 3.7kWh बैटरी लगाई गई है, जो 157 किलोमीटर की तक की रेंज देता है। इसके प्रो पैक मॉडल को अपडेट किया गया है। इसमें बेहतरीन परफॉर्मेंस और टॉप-टियर फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। इसे अभी भी केवल कोबाल्ट ब्लू और पेस्टल ऑरेंज कलर स्कीम में उपलब्ध है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।