Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च, डुअल-चैनल ABS समेत सिंगल-सीट से लैस

    Updated: Fri, 11 Jul 2025 02:43 PM (IST)

    बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है जिसमें सिंगल-सीट और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स हैं। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। इसमें स्प्लिट-सीट की जगह सिंगल-पीस सीट दी गई है जो पीछे बैठने वाले के लिए आरामदायक है। इंजन 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

    Hero Image
    Bajaj Pulsar N160 नया सिंगल-सीट वेरिएंट लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बजाज ऑटो अपनी पॉपुलर Bajaj Pulsar N160 लाइनअप बढ़ाने पर काम कर रही है। कंपनी ने अब इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट में सिंगल-सीट और डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.25 लाख रुपये है। इसे और भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulsar N160 का वेरिएंट-वाइज कीमत

    वेरिएंट

    कीमत (रुपये में)

    सिंगल सीट

    1,22,720

    सिंगल सीट, डुअल चैनल ABS (New)

    1,25,722

    स्प्लिट सीट

    1,26,669

    इनवर्टेड फोर्क

    1,36,992

    सभी कीमतें एक्स-शोरूम है। यह कीमतें दिल्ली की है।

    Bajaj Pulsar N160

    Pulsar N160 का डिजाइन

    इस नए वेरिएंट को पूरा डिजाइन स्टैंडर्ड बजाज पल्सर N160 जैसा ही रखा गया है। इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप की जगह पर सिंगल-पीस सीट दी गई है। सिंगल-पीस सीट इसे देने के पीछे का उद्देश्य पीछे बैठने वाले पीलियन के लिए बाइक को थोड़ा और आरामदायक बनाना है। इसके अलावा, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल को भी सिंगल-पीस यूनिट से बदल दिया गया है।

    Bajaj Pulsar N160

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम

    नई Bajaj Pulsar N160 में वही 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, लेकिन इसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। जिसकी वजह से यह एंट्री-लेवल वर्जन से काफी बेहतर हो जाती है। इसमें 300mm की फ्रंट डिस्क है और अब बेस-स्पेसिफिकेशन के 230 mm की तुलना में 280 mm की रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है। 17-इंच के अलॉय व्हील्स में ट्यूबलेस टायर लगे हैं, जो 100-सेक्शन फ्रंट और 130-सेक्शन रियर है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 mm, सीट की ऊंचाई 795 mm, फ्यूल टैंक 14-लीटर और कर्ब वेट 154kg है।

    Bajaj Pulsar N160

    Pulsar N160 का इंजन

    इसमें 164.82 cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Pulsar N160 के फीचर्स

    इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसकी मदद से कंसोल पर कॉल, मैसेज, लो फ्यूल अलर्ट की जानकारी मिलती है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसमें टॉप-स्पेक इनवर्टेड फोर्क वेरिएंट की तरह इसमें ABS मोड्स या टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन नहीं दिया गया है।

    इन स्पोर्टियर कम्यूटर बाइक से मुकाबला

    भारतीय बाजार में 160cc स्पोर्टियर कम्यूटर सेगमेंट में Bajaj Pulsar N160 का मुकाबला TVS Apache RTR 160 4V, Hero Xtreme 160R 4V, Suzuki Gixxer 155, Yamaha FZ-S Fi V4 से देखने के लिए मिलता है।

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar NS400Z Old vs New: पुरानी के मुकाबले कितनी बदली नई पल्सर NS400Z?