Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ने पेश किए 50 Jahre Edition मॉडल्स, सिर्फ 50 लोग ही खरीद पाएंगे ये एक्सक्लूसिव कारें, जानें कीमत और फीचर्स

    BMW 50 Jahre Edition लग्‍जरी वाहन निर्माता बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही दो कारों को खास एडिशन के साथ बाजार में लॉन्‍च किया गया है। किन कारों को खास एडिशन के साथ बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इनकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:10 PM (IST)
    Hero Image
    BMW ने जाहरे एडिशन के साथ दो कारों को लॉन्‍च किया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई सेगमेंट में लग्‍जरी कारों की बिक्री करने वाली प्रमुख वाहन निर्माता BMW की ओर से 50वीं वर्षगांठ के मौके पर दो कारों को खास एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। निर्माता की ओर से किन कारों को खास एडिशन के साथ किस तरह की खासियत के साथ लॉन्‍च किया गया है। इनको किस कीमत पर ऑफर किया जा रहा है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BMW ने लॉन्‍च की दो कारें

    बीएमडब्‍ल्‍यू की ओर से भारत में दो कारों को 50 Jahre Edition के साथ लॉन्‍च कर दिया है। निर्माता की ओर से 3 series LWB और M 340i को इस एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। खास बात यह है कि इन दोनों ही कारों की सिर्फ 50 यूनिट्स को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाएगा।

    क्‍या है खासियत

    निर्माता की ओर से BMW 330 Li M Sport के 50 Jahre Edition में कार्बन फाइबर ट्रिम, 1/50 बैजिंग, एम हाई ग्‍लॉस शेडो लाइन, हेड्स अप डिस्‍प्‍ले, इलेक्‍ट्रिकली एडजस्‍टेबल सीट, वाइड स्‍क्रीन कर्व्‍ड डिस्‍प्‍ले दिया गया है।

    वहीं BMW M240i M Sport के 50 Jahre Edition एलईडी हेडलाइट्स, हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक एम डिजाइन वाले मिरर कैप, रियर स्‍पॉयलर, 19 इंच जेट ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स, रेस कार जैसी सीट्स के साथ कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है।

    कितना दमदार इंजन

    बीएमडब्‍ल्‍यू 3 series LWB और M 340i की ओर से इसमें दो लीटर की क्षमता का चार सिलेंडर इंजन दिया गया है। जिससे इस कार को 258 हाॅर्स पावर और 400 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस कार को 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से सिर्फ 6.2 सेकेंड में चलाया जा सकता है।

    BMW M240i M Sport में तीन लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 374 हॉर्स पावर और 500 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें एम स्‍पोर्ट एग्‍जॉस्‍ट को भी दिया गया है। 

    अधिकारियों ने कही यह बात

    बीएमडब्‍ल्‍यू भारत के प्रेजिडेंट और सीईओ विक्रम ने कहा कि पाँच दशकों और सात पीढ़ियों से, BMW 3 Series ड्राइविंग के आनंद का मानक रही है। इस कार ने एक नई वाहन श्रेणी बनाई और दुनिया भर में सबसे ज़्यादा बिकने वाली प्रीमियम कार बनी हुई है। BMW 3 Series लॉन्ग व्हीलबेस और BMW M340i के '50 Jahre' लिमिटेड एडिशन इसी विरासत के प्रति हमारी श्रद्धांजलि हैं। ये बेजोड़ डिज़ाइन, गतिशील प्रदर्शन और अत्याधुनिक तकनीक के साथ रोज़मर्रा की व्यावहारिकता के बेहतरीन संतुलन का प्रतीक हैं, जिसने 3 को ड्राइविंग के शौकीनों के लिए एक आदर्श बना दिया है। यह अब तक के सफ़र का जश्न है और आने वाले कई और रोमांचक अध्यायों का वादा है।

    कितनी है कीमत

    निर्माता की ओर से 330 Li M Sport की एक्‍स शोरूम कीमत 64 लाख रुपये रखी गई है। इसके अलावा दूसरी कार के तौर पर M340i को 76.90 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।