Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB125 Hornet भारत में लॉन्च; TFT डैश, LED लाइटिंग समेत सेगमेंट-फर्स्ट गोल्डन USD फोर्क से लैस

    होंडा टू-व्हीलर ने भारतीय बाजार में अपनी नई 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक Honda CB125 Hornet को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में 123.94cc का इंजन है जो 11.1hp की पावर देता है। इसमें गोल्डन USD फोर्क और 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स हैं। यह बाइक चार रंगों में उपलब्ध है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.12 लाख रुपये है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 01 Aug 2025 01:13 PM (IST)
    Hero Image
    Honda CB125 Hornet भारत में लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। होंडा टू-व्हीलर ने भारतीय बाजार में अपनी पहली 125cc स्पोर्टी कम्यूटर बाइक Honda CB125 Hornet को हाल ही में पेश किया था। अब कंपनी ने इसे भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को कंपनी उन लोगों के लिए लेकर आई है, जो स्टाइलिश, परफॉरमेंस-ओरिएंटेड और फीचर-लोडेड 125cc मोटरसाइकिल की तलाश में रहते हैं। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं कि इसे किन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है और इसकी कीमत कितनी है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB125 Hornet का इंजन

    CB125 हॉर्नेट में 123.94cc, एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 11.1hp की पावर और 11.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

    CB125 Hornet स्पेसिफिकेशन
    बॉडी डाइमेंशंस
    लंबाई 2015 mm
    चौड़ाई 783 mm
    ऊंचाई 1087 mm
    व्हीलबेस 1330 mm
    ग्राउंड क्लीयरेंस 166 mm
    सीट ऊंचाई 597 mm
    कर्ब वजन 124 kg
    फ्यूल टैंक 12 लीटर
    इंजन
    इंजन 4-स्ट्रोक, SI इंजन
    डिस्प्लेसमेंट 123.94 सीसी
    पावर 8.2 kW @ 7500 rpm
    टॉर्क 11.2 Nm @ 6000 rpm
    बोर 50.000 mm
    स्ट्रोक 63.121 mm
    फ्यूल सिस्टम PGM-FI
    कंप्रेशन रेशियो 10.0:1 (स्टार्टिंग)
    स्टार्टिंग मेथड सेल्फ स्टार्ट
    ट्रांसमिशन
    क्लच प्रकार मल्टिप्लेट वेट क्लच
    गियरबॉक्स 5 गियर
    टायर्स और ब्रेक्स
    फ्रंट टायर 80/100 - 17 M/C 46P (ट्यूबलेस)
    रियर टायर 110/80 - 17 M/C 57P (ट्यूबलेस)
    फ्रंट ब्रेक डिस्क - 240 mm
    रियर ब्रेक ड्रम - 130 mm
    फ्रेम और सस्पेंशन
    फ्रेम प्रकार डायमंड टाइप
    फ्रंट सस्पेंशन गोल्डन अपसाइड डाउन फोर्क (USD)
    रियर सस्पेंशन मोनोशॉक
    इलेक्ट्रिकल्स
    बैटरी 12V, 4.0 Ah
    हेडलैम्प LED
    विंकर LED

    सस्पेंशन और ब्रेकिंग

    Honda CB125 Hornet में गोल्डन USD फोर्क दिया गया है, जो इस सेगमेंट में पहली बार है। इसे प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक के साथ जोड़ा गया है, जो आरामदायक और कंट्रोल राइड देने का काम करता है। इसमें ब्रेकिंग के लिए सिंगल-चैनल ABS के साथ 240mm का फ्रंट डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है।

    Honda CB125 Hornet

    Honda CB125 Hornet के फीचर्स

    इसमें 4.2-इंच के TFT डिस्प्ले दिया गया है और होंडा के रोडसिंक ऐप के जरिए से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी मिलती है। इसमें म्यूजिक प्लेबैक से लेकर कॉल, मैसेज नोटिफिकेशन और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती है। बाइक में LED हेडलाइट सहित पूरी LED लाइटिंग भी मिलती है।

    कितनी है कीमत?

    Honda CB125 Hornet को Red, Fluorescent Yellow, Blue और Black कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। इन कलर के साम मैचिंग के अलॉय व्हील भी मिलते हैं। भारतीय बाजार में CB125 Hornet को 1.12 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। भारत में इसका मुकाबला TVS Raider 125, Hero Xtreme 125R और Bajaj Pulsar N125 से देखने के लिए मिलेगा।

    यह भी पढ़ें- Suzuki GSX-R1000R का स्पेशल एडिशन पेश, नए कलर ऑप्शन समेत मिले प्रीमियम फीचर्स