Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Land Rover Defender 110 Trophy Edition भारत में लॉन्च, शानदार डिजाइन के साथ पावरफुल इंजन से लैस

    Updated: Tue, 14 Oct 2025 03:28 PM (IST)

    लैंड रोवर ने भारत में नई Defender 110 Trophy Edition लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.30 करोड़ रुपये है। यह Camel Trophy एडिशन की जगह लेगा, जिसमें ऑफ-रोड एक्सेसरीज और क्लासिक रेट्रो पेंटवर्क है। इसमें 3.0-लीटर का डीजल इंजन है, जो 350 hp की पावर देता है। 

    Hero Image

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। लैंड रोवर अपनी अपनी नई Land Rover Defender 110 Trophy Edition को भारत में लॉन्च कर दिया है। भारतीय बाजार में इसे 1.30 करोड़ रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह वेरिएंट Camel Trophy एडिशन की जगह पर लेकर आया गया है। इसके डिजाइन और फीचर्स Camel Trophy की तरह ही है। इस खास एडिशन को कई बेहतरीन चीजों के साथ लेकर आया गया है। इसे कई ऑफ-रोड एक्सेसरीज और क्लासिक रेट्रो पेंटवर्क का इस्तेमाल किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Defender 110 Trophy Edition का डिजाइन

    स्पेसिफिकेशन Land Rover Defender 110 Trophy Edition की डिटेल्स
    कीमत ₹1.30 करोड़ (एक्स-शोरूम)
    इंजन 3.0-लीटर इनलाइन-6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन
    पावर 350 हॉर्सपावर (hp)
    टॉर्क 700 न्यूटन मीटर (Nm)
    ट्रांसमिशन 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स
    ड्राइवट्रेन चार-पहिया ड्राइव (4WD)
    0-100 किमी/घंटा 6.4 सेकंड
    टॉप स्पीड 191 किमी/घंटा
    कलर ऑप्शन Sandglow Yellow, Keswick Green
    व्हील्स 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स
    टायर्स ऑल-सीजन और ऑल-टेरेन टायर्स
    वैकल्पिक एक्सेसरीज़ हैवी-ड्यूटी रूफ रैक, ब्लैक डिप्लॉयबल साइड लैडर, साइड-माउंटेड पैनियर्स, ब्लैक-फिनिश स्नॉर्कल
    इंटीरियर्स Ebony Windsor लेदर सीट्स, Trophy-ब्रांडेड इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स, क्रॉसबीम को बाहरी रंग में फिनिश किया गया
    सुरक्षा मल्टीपल एयरबैग्स, एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, पार्क असिस्ट, ड्राइवर असिस्टेंस फीचर्स

    Screenshot 2025-10-14 152446

    इसके सिल्हूल को पूरी तरह से स्टैंडर्ड Defender की तरह रखा गया है, लेकिन इसके डिजाइन में हल्के बदलाव किए गए हैं। इसे दो नए Sandglow Yellow और Keswick Green कलर में लेकर आया गया है, जो इसे अट्रैक्टिव बनाने का काम करते हैं। इस कलर के साथ ब्लैक एक्सेंट्स का कॉम्बिनेशन किया गया है, जिसमें रूफ, बोनट, स्कफ प्लेट्स, साइड क्लैडिंग और व्हील आर्चेज शामिल है।

    Screenshot 2025-10-14 152525

    इस खास एडिशन में 20-इंच ग्लॉस ब्लैक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश और मजबूक बनाने का काम करते हैं। ये व्हील्स ऑल-सीजन या ऑल-टेरेन टायर्स के साथ आते हैं, जो ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए परफेक्ट हैं। इसमें ऑफ-रोड क्रेडेंशियल्स के रूप में हैवी-ड्यूटी रूफ रैक, ब्लैक डिप्लॉयबल साइड लैडर, साइड-माउंटेड पैनियर्स और ब्लैक-फिनिश स्नॉर्कल जैसी एक्सेसरीज को शामिल किया जा सकता है।

    Defender 110 Trophy Edition का इंटीरियर और फीचर्स

    Screenshot 2025-10-14 152512

    इसके इंटीरियर को काफी प्रीमियम लुक दिया गया है। इसमें Ebony Windsor लेदर सीट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें Trophy-ब्रांडेड इल्यूमिनेटेड सिल प्लेट्स भी हैं, जो कार की स्पेशलिटी को और बढ़ाते हैं। कार के क्रॉसबीम को इसके बाहरी रंग के अनुसार फिनिश किया गया है, जो इसकी डिजाइन को एक खास लुक देता है।

    Defender 110 Trophy Edition का इंजन

    इसमें 3.0-लीटर इनलाइन-6 ट्विन-टर्बो डीजल इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 350 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। इसमें चार-पहिया ड्राइव (4WD) का स्टैंडर्ड सिस्टम भी दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, यह महज 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की स्पीड पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 191 किमी प्रति घंटा है।

    Screenshot 2025-10-14 152538