Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra BE 6 का Batman Edition लॉन्च, मैट ब्लैक रंग और खास फीचर्स से हुई लैस

    Mahindra BE 6 Batman Edition launched महिंद्रा ने वार्नर ब्रदर्स के साथ मिलकर अपनी BE.6 का एक खास बैटमैन एडिशन लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन BE.6 को कस्टम साटन ब्लैक कलर में पेश करता है। इसमें मैट ब्लैक रंग कस्टम डिकल्स और प्रीमियम इंटीरियर थीम भी शामिल हैं। महिंद्रा ने BE.6 बैटमैन एडिशन को कई खास फीचर्स के साथ पेश किया है जो इसे और भी शानदार बनाते हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:30 PM (IST)
    Hero Image
    Mahindra BE 6 Batman Edition लॉन्च हुआ।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Mahindra ने Warner Bros के साथ मिलकर अपनी BE 6 का एक खास Batman Edition लॉन्च किया है। Mahindra BE 6 पहले से ही बेहतरीन लुक और कलर ऑप्शन के साथ आती थी, लेकिन इसे Batman एडिशन लाकर पहले से भी ज्यादा शानदार कर दिया गया है। इस स्पेशल एडिशन के जरिए BE 6 को कस्टम Satin Black कलर दिया गया है। इस खास एडिशन में एक मैट ब्लैक रंग, कस्टम डिकल्स, और प्रीमियम इंटीरियर थीम भी दिया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं कि Mahindra BE 6 Batman EditioN को किन खास फीचर्स के साथ लेकर आया गया है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी डिजाइन और खासियत

    Mahindra BE6 Batman Edition

    • Mahindra BE 6 Batman EditioN को दमदार और प्रभावशाली लुक देने के लिए इसे खास साटिन ब्लैक रंग में तैयार किया गया है। गाड़ी के फ्रंट दरवाजों पर कस्टम Batman डिकल, और पीछे की तरफ 'The Dark Knight' की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा, हब कैप्स, फ्रंट फेंडर्स और रियर बंपर पर भी Batman का लोगो भी दिया गया है। इसमें 20 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।

    Mahindra BE6 Batman Edition

    • इसके सस्पेंशन और ब्रेक कैलिपर्स पर एल्केमी गोल्ड कलर का पेंट है, जो साटिन ब्लैक बॉडी के साथ एक खास और बोल्ड कंट्रास्ट के रूप में दिखाता है। गाड़ी की छत पर द डार्क नाइट ट्रिलॉजी के बैट प्रतीक वाला इंफिनिटी रूफ भी दिया गया है। इसमें खास नाइट ट्रेल-कार्पेट लैंप्स भी दिया गया है, जिस पर द डार्क नाइट ट्रिलॉजी का बैट साइन बना हुआ है।

    Mahindra BE 6 Batman Edition

    इंटीरियर और फीचर्स

    Mahindra BE 6 Batman Edition के डैशबोर्ड पर नंबरिंग के साथ गोल्डन कलर की बैटमैन एडिशन प्लेट लगी हुई है, जो इसकी एक्सक्लूसिविटी को दिखाने का काम करता है। इसके इंटीरियर में सुनहरे सेपिया एक्सेंट स्टिचिंग के साथ साबर और लेदर की प्रीमियम अपहोल्स्ट्री दी गई है। साथ ही स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक पर भी गोल्डन कलर के एक्सेंट दिए गए हैं। इसके अलावा डैशबोर्ड पर पिनस्ट्रिप ग्राफिक और बैटमैन ब्रांडिंग के साथ ड्राइवर कॉकपिट के चारों ओर सुनहरे हेलो के साथ चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है।

    Mahindra BE 6 Batman Edition

    बुकिंग, डिलीवरी और कीमत

    Mahindra BE 6 Batman Edition को एक लिमिटेड एडिशन के रूप में लेकर आया गया है। इसकी केवल 300 यूनिट्स ही तैयार की गई है। Mahindra BE 6 बैटमैन एडिशन को 27.79 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसकी बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर को इंटरनेशनल Batman Day पर शुरू की जाएगी।

    Mahindra BE 6 Batman Edition

    यह भी पढ़ें- Formula E में Mahindra BE6 का धमाका, बनी भारत की पहली हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक SUV, क्‍या है खासियत