गियर वाली इलेक्ट्रिक बाइक Matter Aera हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में मिलेगी 172 KM रेंज, जानें कितनी है कीमत
Matter Aera Electric Bike Launch इलेक्ट्रिक बाइक निर्माता Matter की ओर से भारतीय बाजार में गियर के साथ बाइक को दिल्ली में लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से Matter Aera में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी दमदार बैटरी और मोटर दी गई है। किस कीमत पर इस बाइक को लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की मांग लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए निर्माताओं की ओर से नए उत्पादों को पेश और लॉन्च किया जा रहा है। इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता Matter की ओर से भारतीय बाजार में नई बाइक के तौर पर Matter Aera को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बाइक में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। किस कीमत पर इसे दिल्ली में लॉन्च (Matter Aera Electric Bike Launch) किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Matter Aera हुई लॉन्च
इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में Matter Aera बाइक को दिल्ली में लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस बाइक को कई बेहतरीन फीचर्स और दमदार रेंज के साथ ऑफर किया गया है।
कैसे हैं फीचर्स
Matter Aera बाइक में सात इंच स्मार्ट टचस्क्रीन को दिया गया है। जिसमें नेविगेशन, राइड डेटा, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ओटीए अपडेट भी दिया गया है। साथ ही बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक, एबीएस, ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम, स्मार्ट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स को भी दिया गया है। इनके अलावा बाइक में की-लैस, रिमोट लॉक/अनलॉक, लाइव लोकेशन, जियो फेंसिंग को भी मैटर एप के जरिए ऑफर किया जा रहा है।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
निर्माता की ओर से बाइक में दमदार बैटरी और मोटर को दिया गया है। जिसको लिक्विड कूल्ड तकनीक के साथ ऑफर किया जा रहा है। बाइक में आईपी 67 रेटिंग वाली बैटरी दी गई है जो सिंगल चार्ज में 172 किलोमीटर तक की रेंज ऑफर करती है। इसमें लगी मोटर से बाइक को 0-40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 2.8 सेकेंड का समय लगता है। बाइक में चार स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। मैटर के मुताबिक बाइक को सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर पर चलाया जा सकता है।
कितनी है कीमत
Matter Aera बाइक की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 1.94 लाख रुपये रखी गई है। ऑनलाइन और शोरूम पर इसकी बुकिंग करवाई जा सकती है। बाइक के साथ निर्माता की ओर से तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी को दिया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।