Ather 450S का नया वेरिएंट बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च, सिंगल चार्ज में देगा 161km की रेंज
Ather ने जुलाई 2025 में Rizta S 3.7kWh लॉन्च किया जो Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में एक महत्वपूर्ण वृद्धि है। इस नए वेरिएंट में 3.7kWh बैटरी पैक है जो IDC-प्रमाणित रेंज को 161 किमी तक बढ़ाता है। स्कूटर में 5.4kW इलेक्ट्रिक मोटर है और यह 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की गति पकड़ सकता है। कीमत 1.46 लाख रुपये है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Ather ने जुलाई 2025 की शुरुआत में Rizta S 3.7kWh को लॉन्च किया था। यह नया वेरिएंट एथर की इलेक्ट्रिक स्कूटर लाइनअप में जरूरी जुड़ाव है। इसके डिजाइन और फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।
Ather 450S 3.7 में क्या है नया?
इसे बड़ी बैटरी पैक और बेहतर रेंज के साथ लेकर आया गया है। इसमें एक बड़ा 3.7kWh बैटरी पैक दिया गया है। पहले यह बैटरी केवल 450X में मिलती थी। इस अपग्रेड से IDC-प्रमाणित रेंज 450S 2.9 के 115 किमी से बढ़कर 161 किमी तक पहुंच गई है। यह उन लोगों के लिए एक बड़ी राहत की बात है, जिन्हें लंबी दूरी की रेंज देने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर की तलाश रहती है।
पहले जैसा है परफॉर्मेंस
Ather 450S के परफॉर्मेंस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें अभी भी 22Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला 5.4kW इलेक्ट्रिक मोटर दिया है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 3.9 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेता है और इसकी टॉप स्पीड 90kph है। इसमें चार राइड मोड स्मार्ट इको, इको, राइड और स्पोर्ट दिए गए हैं, जो अलग-अलग राइडिंग स्थितियों के लिए अनुकूल हैं।
डिजाइन और फीचर्स पहले जैसे
Ather 450S को बैटरी अपडेट देने के अलावा बाकि चीजें पहले की तरह ही है। इसके डिजाइन और फीचर्स में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही 7-इंच का LCD डैश भी मिलता है, जिसमें टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हिल-होल्ड, फॉल सेफ और एथरस्टैक OTA सॉफ्टवेयर अपडेट के लिए सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है किमत?
Ather 450S के इस नए वेरिएंट को 1.46 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। यह 450S 2.9 की तुलना में 16,000 रुपये ज्यादा महंगा है। कंपनी इसे खरीदने वालों को एथर एटसेवेनटी (Ather Eight70) वारंटी पैकेज भी दे रही है, जो बैटरी को 8 साल या 80,000 किमी के लिए कवर करता है, जिसमें न्यूनतम 70 प्रतिशत बैटरी स्वास्थ्य की गारंटी दी गई है। डिलीवरी अगस्त 2025 में शुरू होगी, और बुकिंग अब ऑनलाइन और एथर डीलरशिप पर खुली हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।