Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Odysse Electric का सस्ता हाई-स्पीड स्कूटर SUN लॉन्च; 130km की रेंज समेत प्रीमियम फीचर्स से लैस

    ओडिसी इलेक्ट्रिक व्‍हीकल्‍स ने अपना हाई-स्‍पीड इलेक्ट्रिक स्‍कूटर Odysse SUN लॉन्‍च किया है। यह स्‍कूटर 70 किमी/घंटा की टॉप स्‍पीड के साथ आता है। इसमें 1.95 Kwh की बैटरी 85 किमी तक और 2.90 Kwh की बैटरी 130 किमी तक की रेंज देती है। 1.95 Kwh बैटरी पैक की कीमत 81000 रुपये और 2.90 Kwh बैटरी पैक की कीमत 91000 रुपये है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Wed, 13 Aug 2025 01:56 PM (IST)
    Hero Image
    Odysse ने लॉन्च किया हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर SUN

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारत के सबसे तेजी से बढ़ते प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी Odysse Electric Vehicles ने अपना हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Odysse SUN को लॉन्च किया है। इसे कंपनी ने मॉडर्न राइडर को ध्यान में रखकर बनाया है। इसके साथ ही इसे आरामदायक राइड के लिए बनाने के साथ ही कई स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। इसके साथ ही इसे पावरफुल लिथियम-आयन बैटरी कॉन्फिगरेशन, मॉडर्न फीचर्स और स्पोर्टी डिजाइन के साथ लेकर आया गया है। आइए विस्तार में जानते हैं Odysse SUN को किन खास फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परफॉरमेंस और रेंज

    Odysse SUN

    मोटर
    मोटर पावर 2500W
    वोल्टेज 60V
    स्टार्टिंग सिस्टम कीलेस और स्टार्ट-स्टॉप
    अधिकतम गति 70 किमी/घंटा
    ट्रांसमिशन सिटी ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स
    आयाम और वजन
    लंबाई 2000 मिमी
    चौड़ाई 770 मिमी
    ऊंचाई 1105 मिमी
    व्हीलबेस 1310 मिमी
    ग्राउंड क्लीयरेंस 170 मिमी
    सीट की ऊंचाई 780 मिमी
    सीट की लंबाई 620 मिमी
    पेडल की लंबाई 320 मिमी
    कर्ब वजन 73 किलोग्राम
    लोडिंग क्षमता 150 किलोग्राम
    सस्पेंशन
    फ्रंट टेलिस्कोपिक
    रियर हेवी स्प्रिंग लोडेड
    टायर का आकार
    फ्रंट टायर 90/90-12 (ट्यूबलेस)
    रियर टायर 90/90-12 (ट्यूबलेस)
    ब्रेक
    फ्रंट ब्रेक डिस्क ब्रेक
    रियर ब्रेक डिस्क ब्रेक

    Odysse SUN की 70 किमी/घंटा की टॉप स्पीड है। इसे दो बैटरी पैक 1.95 Kwh और 2.90 Kwh के साथ लाया गया है। इसका 1.95 Kwh की बैटरी करीब 85 किमी तक की रेंज और 2.90 Kwh की बैटरी करीब 130 किमी तक की रेंज सिंगल चार्ज में देती है। स्कूटर की बैटरियां AIS 156 अप्रूव्ड हैं। इसमें दी गई बैटरी केवल 4 से 4.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो सकती हैं।

    Odysse SUN

    फीचर्स और टेक्नोलॉजी

    Odysse SUN में 2500W पीक मोटर दिया गया है। इसमें तीन ट्रांसमिशन मोड दिए गए हैं, जो ड्राइव, पार्किंग और रिवर्स है। इसें टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक, डिजिटल मीटर और हाइड्रोलिक मल्टी-लेवल एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर भी दिया गया है। इसमें 32 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज कम्पार्टमेंट, कीलेस स्टार्ट-स्टॉप, LED लाइटिंग सिस्टम और बढ़ी हुई सुरक्षा के लिए डबल फ्लैश रिवर्स लाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, एविएशन-ग्रेड सीटिंग, प्लस-साइज एर्गोनोमिक डिज़ाइन और सेगमेंट-लीडिंग स्टोरेज भी मिलता है।

    Odysse SUN

    कितनी है कीमत?

    Odysse SUN को चार कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो पैटिना ग्रीन, गनमेटल ग्रे, फैंटम ब्लैक और आइस ब्लू है। Odysse SUN के 1.95 Kwh बैटरी पैक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 81,000 रुपये है, जबकि 2.90 Kwh बैटरी पैक वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 91,000 रुपये है। Odysse SUN की बुकिंग ऑनलाइन और कंपनी के डीलरशिप नेटवर्क पर उपलब्ध है।

    Odysse SUN

    यह भी पढ़ें- E-Scooters With Highest Range: सबसे ज्यादा रेंज के साथ आते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानिए कीमत और फीचर्स