Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola की पहली इलेक्ट्रिक बाइक Roadster X लॉन्च; 9.1 kWh बैटरी, 501km की मिलेगी रेंज

    Updated: Wed, 05 Feb 2025 02:07 PM (IST)

    Ola Roadster X Electric Bike Launch ओला की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X भारत में लॉन्च हो गई है। इसे कंपनी ने 74999 रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लेकर आई है। इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू किया जाएगा। Roadster X को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके Roadster X वेरिएंट में तीन बैटरी ऑप्शन और Ola Roadster X+ में दो बैटरी पैक ऑप्शन है।

    Hero Image
    Ola Roadster X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च हुई।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Ola Roadster X को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है। इसकी कीमतों का खुलासा पहले ही किया जा चुका है, जब इसे 15 अगस्त 2024 को पहली बार पेश किया गया था। इसे दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है, जो Roadster X और Roadster X+ है। आइए जानते हैं कि इनकी कीमत कितनी है और इन्हें किन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ola Roadster X के फीचर्स

    इसमें चेन ड्राइव के साथ ज़्यादा पावरफुल मिड-माउंटेड मोटर जैसी चीजों को शामिल किया गया है। इसके फ्रंट सस्पेंशन आरएसयू टेलिस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है और रियर सस्पेंशन में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसे सिंगल-पीस सीट, सिंगल-पीस ग्रैबरेल, अलॉय व्हील्स, साड़ी गार्ड, फ्रंट डिस्क ब्रेक, सिंगल-चैनल ABS, क्रूज़ कंट्रोल, रिवर्स मोड, ब्रेक-बाय-वायर और इंडस्ट्री-फर्स्ट फ्लैट केबल कार्यान्वयन जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

    बैटरी पैक और रेंज

    Ola Roadster X 

    1. 2.5kWh: इसमें 7kW का मोटर दिया गया है, जो 105kmph की टॉप स्पीड और 117km की रेंज देती है। इसे 350W चार्जर की मदद से 6.2 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
    2. 3.5kWh: इसमें 7kW का मोटर दिया गया है, जो 117kmph की टॉप स्पीड और 159km की रेंज देती है। इसे 750W चार्जर की मदद से 4.6 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
    3. 4.5kWh: इसमें 7kW का मोटर दिया गया है, जो 124kmph की टॉप स्पीड और 200km की रेंज देती है। इसे 750W चार्जर की मदद से 5.9 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

    Ola Roadster X+

    1. 4.5kWh: इसमें 11kW का मोटर दिया गया है, जो 125kmph की टॉप स्पीड और 252km की रेंज देती है। इसे 750W चार्जर की मदद से 5.9 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।
    2. 9.1kWh: इसमें 11kW का मोटर दिया गया है, जो 125kmph की टॉप स्पीड और 501km की रेंज देती है। इसे 1000W चार्जर की मदद से 8 घंटे में 0-80 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

    कीमत

    वेरिएंट

    Ola Roadster X 2.5kWh

    Ola Roadster X 3.5kWh

    Ola Roadster X 4.5kWh

    Ola Roadster X+ 4.5kWh

    Ola Roadster X+ 9.1 kWh

    प्राइस एक्सशोरूम 'इंट्रोडक्टरी'

     74,999 रुपये

     84,999 रुपये

     94,999 रुपये

     1,04,999 रुपये

     1,54,999 रुपये

    प्राइस एक्सशोरूम (After Feb 11th)

     89,999 रुपये

     99,999 रुपये

     1,09,999 रुपये

     1,19,999 रुपये

     1,69,999 रुपये

    Ola Roadster X

    1. 2.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 74,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये हो जाएगी।
    2. 3.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 84,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये हो जाएगी।
    3. 4.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 94,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,09,999 रुपये हो जाएगी।

    Ola Roadster X+

    1. 4.5kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,04,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,19,999 रुपये हो जाएगी।
    2. 9.1kWh: इसकी इंट्रोडक्टरी एक्स-शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये और वहीं, इसकी 11 फरवरी के बाद एक्स-शोरूम कीमत 1,69,999 रुपये हो जाएगी।

    Ola Roadster X

    यह भी पढ़ें- Ola ने लॉन्च किए जेनरेशन 3 पर बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर, बड़ी बैटरी के साथ मिली ज्यादा ड्राइविंग रेंज