Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Camry Sprint Edition लॉन्च; ₹48.50 लाख कीमत, स्पोर्टी लुक और नए कलर मिले

    टोयोटा मोटर्स ने भारत में नई Toyota Camry Sprint Edition लॉन्च किया है जिसमें कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। यह फुली-लोडेड वेरिएंट पर आधारित है और इसकी कीमत 48.5 लाख रुपये से 50 हजार रुपये ज्यादा है। इसे पांच कलर ऑप्शन में पेश किया गया है जिसमें मैट ब्लैक फिनिश शामिल है। इसमें स्पोर्टी लुक के लिए ब्लैक-आउट टेप मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स और स्पोर्ट्स किट भी हैं।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:13 PM (IST)
    Hero Image
    नई Toyota Camry का स्पेशल एडिशन लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टोयोटा मोटर्स ने भारत में नई Toyota Camry को साल 2024 के आखिर में लॉन्च किया गया था। अब कंपनी इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च की है। इसके स्पेशल एडिशन का नाम Toyota Camry Sprint Edition है। इसे कुछ खास कॉस्मेटिक बदलाव के साथ लेकर आया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Toyota Camry Sprint Edition: डिजाइन और कीमत

    • यह फुली-लोडेड वेरिएंट पर बेस्ड है। भारत में 2025 Toyota Camry को 48.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। इसके Sprint Edition की कीमत 50 हजार रुपये ज्यादा है। इसे पांच शानदार कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है, जो इमोशनल रेड और मैट ब्लैक, प्लैटिनम व्हाइट पर्ल और मैट ब्लैक, सीमेंट ग्रे और मैट ब्लैक, प्रीशियस मेटल और मैट ब्लैक, डार्क ब्लू मेटैलिक और मैट ब्लैक है।
    • इसके मैट ब्लैक को सभी पांच कलर के साथ पेश किया जाता है। Camry Sprint Edition के बोनट, रूफ और ट्रंक पर लगा एक ब्लैक-आउट टेप दिया गयाहै। इसमें स्पोर्टी लुक देने वाले मैट ब्लैक अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। इसे एक्सक्लूसिव स्पोर्ट्स किट दिया जा रहा है, जिसमें फ्रंट बॉडी किट, रियर बॉडी किट और एक रियर स्पॉइलर शामिल है। इसके रूफ, बोनट और ट्रंक पर ब्लैक टेप दी गई है। इसमें डोर वार्निंग लैंप्स और एंबिएंट लाइटिंग भी हैं।

    Toyota Camry Sprint Edition: इंजन और फीचर्स

    • इसमें मिलने वाले फीचर्स की बात करें, तो इसमें स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही सुविधाएं दी गई हैं। यह 9 एयरबैग, एक व्यापक ADAS सूट, 360-डिग्री कैमरे, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ 10-तरफा पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, HUD समेत और भी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है।
    • इसमें 2.5L हाइब्रिड इंजन दिया गया है, जो 230 PS की पावर जनरेट करता है। इसमें Eco, Normal और Sports ड्राइविंग मोड भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि उनकी यह कार 25.49 किमी/लीटर तक का माइलेज देती है। इसमें सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम है, न कि प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम।

    यह भी पढ़ें- Toyota Urban Cruiser Taisor नए कलर में अपडेट, सभी वेरिएंट को मिले 6 एयरबैग