Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Triumph Thruxton 400 लॉन्च; डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और USB पोर्ट जैसे फीचर्स से है लैस

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    Triumph ने भारतीय बाजार में Thruxton 400 लॉन्च की है जो स्पीड 400 के प्लेटफॉर्म पर आधारित है। कैफे रेसर स्टाइलिंग बेहतर एर्गोनॉमिक्स और अधिक पावर के साथ इसमें 398cc का इंजन है जो 42hp की पावर और 37.5Nm का टॉर्क देता है। इस बाइक में हाफ फेयरिंग क्लिप-ऑन बार और अन्य कई विशेषताएं हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 2.74 लाख रुपये है।

    Hero Image
    Triumph Thruxton 400 भारत में कैफे रेसर बाइक लॉन्च

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में Triumph Thruxton 400 को लॉन्च कर दिया गया है। इसे स्पीड 400 वाले प्लेटफॉर्म पर ही बनाया गया है। इसे कैफे रेसर को खास स्टाइलिंग, अपग्रेड एर्गोनॉमिक्स और थोड़ी ज्यादा पावर दिया गया है। आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं कि इस बाइक को किन फीचर्स के साथ लेकर आया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजाइन और राइडिंग पोजीशन

    • Triumph Thruxton 400 का सबसे बड़ा बदलाव इसकी स्टाइलिंग में है। इसमें हाफ फेयरिंग, क्लिप-ऑन बार, बार-एंड मिरर, एक रिमोट ब्रेक रिजर्वायर, स्पीड 400 के गोल्डन की बजाय ब्लैक USD फोर्क और थ्रक्सटन बैजिंग तक दी गई है। इसके साइड पैनल और फ्रेस एल्यूमीनियम एक्सेंट दिया गया है। इसमें स्टैंडर्ड के रूप में सिंगल-सीट कॉन्फिगरेशन भी दिया गया है, जो एक रियर काउल के साथ पूरा होता है। इसमें एक पिलियन सीट भी मिलते हैं, जो एक ब्लैक ग्रैब रेल के साथ आती है।

    Triumph Thruxton 400

    • इसके पीछे की तरफ सर्कुलर टेल-लाइट की जगह एक आयताकार यूनिट दी गई है। इसके फ्यूल टैंक के डिजाइन में हल्का बदलाव किया गया है, जिसमें Triumph लोगो के लिए एक नया इनसेट भी दिया गया है। बाइक की कमिटेड, आगे झुकी हुई राइडिंग पोजीशन के अनुरूप राइडर फुटपेग्स को भी बदल दिया गया है।

    Triumph Thruxton 400

    इंजन और परफॉरमेंस

    स्पेसिफिकेशन डिटेल्स
    इंजन  398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर, 4 वाल्व, DOHC
    पावर 42 PS / 41.4 bhp @ 9,000 rpm
    टॉर्क 37.5 Nm @ 7,500 rpm
    क्लच वेट, मल्टी-प्लेट, स्लिप और असिस्ट
    गियरबॉक्स 6-स्पीड

    Triumph Thruxton 400 में 398cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 42hp की पावर और 37.5Nm पर टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिपर क्लच के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

    Triumph Thruxton 400

    चेसिस और फीचर्स

    Triumph Thruxton 400 में 140mm का सस्पेंशन ट्रैवल, 1376mm का व्हीलबेस, 158mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। इसमें वर्टिकल रेव काउंटर और एक गियर पोजीशन इंडिकेटर के साथ वही डिजी-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है।

    Triumph Thruxton 400

    कितनी है कीमत?

    Triumph Thruxton 400 को भारत में 2.74 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield Continental GT 650 जैसी बाइक से देखने के लिए मिलेगा। हालांकि यह पूरी तरह से अलग इंजन कॉन्फ़िगरेशन, एक एयर और ऑयल-कूलिंग के साथ पैरेलल-ट्विन सेटअप के साथ आती है।

    यह भी पढ़ें- Triumph Scrambler 400 XC ऑफ-रोड अपग्रेड हुआ महंगा, कीमत इतनी कि आ जाएगी एक बाइक