TVS Orbiter को भारत में किया गया लॉन्च, इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेगी कितनी रेंज और फीचर्स, क्या है कीमत
देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माताओं में शामिल TVS Motors की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर 28 अगस्त को नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को लॉन्च कर दिया है। इसमें किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितनी रेंज मिलती है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से TVS Orbiter नाम से नया स्कूटर लॉन्च किया गया है। इसमें किस तरह के फीचर्स को दिया गया है। कितनी दमदार मोटर और बैटरी दी गई है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। किन स्कूटर्स के साथ इसका मुकाबला होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
TVS Orbiter हुआ लॉन्च
टीवीएस ने भारत में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर TVS Orbiter को लॉन्च कर दिया है। निर्माता की ओर से इस स्कूटर को नाम से लॉन्च किया गया है। स्कूटर को बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। स्कूटर को मिनिमलिस्टिक डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। निर्माता के मुताबिक यह देश का सबसे बेहतरीन एयरोडायनैमिक स्कूटर है।
कैसे हैं फीचर्स
निर्माता की ओर से इस स्कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें एलईडी लाइट्स, कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ओटीए अपडेट, 34 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, रीजनरेटिव तकनीक, मोटर कट-ऑफ तकनीक, रिवर्स मोड, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, टीवीएस कनेक्ट एप, 14 इंच अलॉय व्हील्स, 165 एमएम ग्राउंड क्लियरेंस, यूएसबी पोर्ट, जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
टीवीएस की ओर से नए स्कूटर में 158 किलोमीटर की आईडीसी रेंज मिलती है। इसमें 3.1 kWh की बैटरी को दिया गया है जो आईपी 67 रेटिंग के साथ आती है।
कितनी है कीमत
टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारत में 99900 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें छह रंगों के विकल्प दिए गए हैं।
किनसे होगा मुकाबला
टीवीएस के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में बजट सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। इस स्कूटर का बाजार में सीधा मुकाबला OLA, Ather जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।