TVS Raider Super Squad एडिशन का हुआ विस्तार, नई मार्वल थीम के साथ मिलेगा दमदार इंजन, जानें कितनी है कीमत
TVS Raider Super Squad देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली टीवीएस रेडर मोटरसाइकिल के सुपर स्क्वॉड एडिशन का विस्तार कर लॉन्च किया गया है। इस एडिशन में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितनी कीमत पर इसे लॉन्च किया गया है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता टीवीएस मोटर्स की ओर से ऑफर की जाने वाली मोटरसाइकिल रेडर को खास एडिशन के विस्तार को लॉन्च कर दिया है। मोटरसाइकिल में किस तरह की खासियत दी गई हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। किस तरह के फीचर्स के साथ इसे लॉन्च किया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
लॉन्च हुआ TVS Raider का नया एडिशन
टीवीएस मोटर्स की ओर से रेडर मोटरसाइकिल को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल का नया एडिशन TVS Raider Super Squad को विस्तार के साथ लॉन्च कर दिया गया है। इसके पहले 2023 में भी इसी एडिशन में आयरमैन और ब्लैक पैंथर से प्रेरित एडिशन को लॉन्च किया गया था।
क्या है खासियत
निर्माता की ओर से नए सुपर स्क्वॉड के नए एडिशन को मार्वल के किरदारों से प्रेरणा लेकर डिजाइन किया गया है। इसमें मार्वल के प्रमुख किरदारों में शामिल डेडपूल और वूल्वरिन से प्रेरित गतिशील नए डिकल्स दिए गए हैं। इसके साथ ही यह मार्वल थीम वाले एडिशन लॉन्च करने वाली भारत की पहली मोटरसाइकिल बन गई है।
कितना दमदार इंजन
निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल में 125 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे इसे 11.75 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही मोटरसाइकिल को बूस्ट मोड के साथ iGO तकनीक भी दी गई है।
कैसे हैं फीचर्स
टीवीएस रेडर के सुपर स्क्वॉड एडिशन में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें ग्लाइड थ्रू तकनीक, ब्लूटूथ कनेक्टिड एलईडी क्लस्टर, 85 से ज्यादा कनेक्टिड फीचर्स दिए गए हैं।
कितनी है कीमत
निर्माता की ओर से इस मोटरसाइकिल के सुपर स्क्वॉड एडिशन को 99465 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है।
किनसे मिलेगी चुनौती
टीवीएस की रेडर को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस मोटरसाइकिल को बाजार में Hero Motocorp, Bajaj, Honda जैसी निर्माताओं की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली मोटरसाइकिल से चुनौती मिलती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।