Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha Fascino और Ray ZR 125 हाइब्रिड स्‍कूटर अपडेट के साथ हुए लॉन्‍च, मिले नए रंग और फीचर्स, जानें कीमत

    Yamaha hybrid scooters Launch दो पहिया वाहन निर्माता यामाहा की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही अपने हाइब्रिड स्‍कूटर्स को नए फीचर्स और रंगों के विकल्‍प के साथ लॉन्‍च किया है। किन स्‍कूटर्स को अपडेट किया गया है। किस तरह के फीचर्स और रंगों के विकल्‍प दिए गए हैं। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Thu, 14 Aug 2025 12:29 PM (IST)
    Hero Image
    यामाहा ने अपने दो स्‍कूटर को अपडेट के साथ लॉन्‍च किया है। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में यामाहा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 14 अगस्‍त को अपने दो स्‍कूटर्स को अपडेट के बाद लॉन्‍च किया गया है। किन स्‍कूटर्स को अपडेट किया गया है। इनमें किस तरह के फीचर्स और खासियतों को दिया गया है। किस कीमत पर इनको लॉन्‍च किया गया है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यामाहा ने अपडेट किए स्‍कूटर

    यामाहा की ओर से अपने हाइब्रिड स्‍कूटर्स को अपडेट किया गया है। अपडेट के बाद निर्माता की ओर से Yamaha Fascino और Ray ZR हाइब्रिड स्‍कूटर्स को बाजार में लॉन्‍च किया गया है। इनमें नए रंगों के विकल्‍प और कुछ नए फीचर्स को जोड़ा गया है।

    मिले ये फीचर्स

    निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Yamaha की ओर से यामाहा फैसिनो स्‍कूटर में टर्न बाय टर्न नेविगेशन वाले इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर को दिया गया है। जिसमें गूगल मैप के साथ अपडेट मिलती हैं। जिससे सफर के दौरान स्‍कूटर सवार को रियल टाइम अपडेट मिलते हैं।

    वहीं Yamaha Ray ZR स्‍कूटर को अब मैट ग्रे रंग में उपलब्‍ध करवाया गया है। इसके साथ ही इसके डिस्‍क ब्रेक वेरिएंट में मैटेलिक लाइट ग्रीन और ड्रम ब्रेक वेरिएंट में मैटेलिक वाइट रंग का विकल्‍प भी मिलता है। इस स्‍कूटर के रैली वर्जन में मैट ग्रे मैटेलिक रंग को दिया गया है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    यामाहा मोटर इंडिया के अध्‍यक्ष इटारू ओटानी ने कहा कि यामाहा की 125 सीसी हाइब्रिड स्कूटर रेंज ने अपनी गतिशील स्टाइलिंग, बेहतरीन आराम और ईंधन-कुशल प्रदर्शन से ग्राहकों को लगातार खुश किया है। नए 'एन्हांस्ड पावर असिस्ट' फ़ंक्शन की शुरुआत, रोज़मर्रा की सवारी को और अधिक सुविधाजनक बनाने और यात्रियों में अधिक आत्मविश्वास पैदा करने की दिशा में एक और कदम है।

    कितनी है कीमत

    यामाहा ने फैसिनो एस 125 एफआई हाइब्रिड टीएफटी स्‍क्रीन वाले स्‍कूटर को 102790 रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। फैसिनो एस 125 एफआई हाइब्रिड की 95850 रुपये, फैसिनो 125 एफआई हाइब्रिड की 80750, RayZR स्ट्रीट रैली 125 Fi हाइब्रिड की 92970, RayZR 125 Fi हाइब्रिड की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत 79340 रुपये है।

    किनसे है मुकाबला

    यामाहा की ओर से इन स्‍कूटर्स को 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इनका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Hero Destini 125, TVS Jupiter 125, Suzuki Access 125 जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।

    यह भी पढ़ें- Yamaha FZ-S FI Hybrid Reivew: कैसी है यामाहा की हाइब्रिड बाइक, चलाने में कितनी बेहतर, कितनी मिलेगी माइलेज