Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेफ्टी से न करें कॉम्प्रोमाइज भारतीय बाजार में ABS के साथ आती है ये बाइक्स, Bajaj से लेकर TVS तक शामिल

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 03 Jun 2023 05:32 PM (IST)

    Bajaj platina 110 मोटरसाइकिल एंट्री -लेवल सेगमेंट में एबीएस के साथ आने वाली ये इकलौती बाइक है। इस बाइक में में 17-इंच के पहिये सिंगल-चैनल एबीएस डिजिटल स्पीडोमीटर एबीएस इंडिकेटर गियर पोजिशन इंडिकेटर और गियर गाइडेंस फीचर भी मिलता है।

    Hero Image
    सेफ्टी से न करें कॉम्प्रोमाइज भारतीय बाजार में ABS के साथ आती है ये बाइक्स

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार मोटरसाइकिल मौजूद है।  आजकल लोग सेफ्टी को लेकर अधिक सतर्क हो गए हैं जिसके कारण बाइक लेने से पहले ये जरुर देखते हैं कि  मोटरसाइकिल ABS से लैस है कि नहीं। अगर आप अपने लिए एक नई मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मोटरसाइकिल की लिस्ट लेकर आए हैं वो भी एबीएस से लैस।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj platina 110

    भारतीय बाजार में इस मोटरसाइकिल की कीमत 74,061 रुपये है। आपको बता दे ये मोटरसाइकिल एंट्री -लेवल सेगमेंट में एबीएस के साथ आने वाली ये इकलौती बाइक है। इस बाइक में आपको कई दमदार फीचर्स भी मिल जाएगें। लुक और डिजाइन के मामले में नया मॉडल कई शानदार अपडेट्स के साथ आया है। यह एबोनी ब्लैक, ग्लॉस प्यूटर ग्रे, कॉकटेल वाइन रेड और सैफायर ब्लू सहित चार कलर ऑप्शन में आती है। इस बाइक में में 17-इंच के पहिये, सिंगल-चैनल एबीएस, डिजिटल स्पीडोमीटर, एबीएस इंडिकेटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और गियर गाइडेंस फीचर भी मिलता है।

    HONDA UNICORN

    इस मोटरसाइकिल की कीमत 1.05 लाख रुपये है। शानदार लुक और 60 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज के साथ ये बाइक आती है। इस बाइक को 160cc के इंजन के साथ जोड़ा गया है। इसके पावरट्रेन में 124.45cc का इंजन दिया गया है जो 45 किमी प्रति लीटर की माइलेज देती है।

    YAMAHA FZ/ FZ-S

    इंडियन मार्केट में दोनों साइड 17-इंच अलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिसमें फ्रंट में 100/80 टायर्स और रियर में 140/60 टायर्स मिलती है। इस बाइक का वजन काफी हल्का है। अपाचे आरटीआर 160 2वी से 1-2 किलो हल्की ही है। इसका वजन 135 किलो है। इसके फ्यूल टैंक में 13 लीटर तक की पेट्रोल कैप्सिटी मिलती है। इस बाइक की कीमत 1.16 से  1.22 लाख रुपये है।

    HERO XTREME 160 R

    भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.30 लाख रुपये है। नए स्टील्थ एडिशन 2.0 को स्टैंडर्ड Xtreme 160R के समान इंजन के साथ आता है। इसमें 163cc, सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन है जो 15.2hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक का वजन 139.5 क्रिलोग्राम है। इस बाइक में कनेक्ट 1.0 क्लाउड कनेक्टेड सिस्टम है।बाइक में जियोफेंस अलर्ट, स्पीड अलर्ट, टॉपल अलर्ट, टो अवे अलर्ट और अनप्लग अलर्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

    TVS APACHE RTR 160 2V

    TVS APACHE RTR 160 में ड्रम, डिस्क और टॉप मॉडल Disc ब्लूटूथ शामिल है। इस बाइक में आपको 5 कलर ऑप्शन मिलता है । फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल/एसएमएस नोटिफिकेशन, गियर शिफ्ट इंडिकेटर, क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे 28 एडवांस फीचर मिलता है। भारतीय बाजार में इस बाइक की कीमत 1.19 से लेकर 1.26 लाख रुपये है।