Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया में पेड़ से टकरायी बाइक, तीन युवकों की दर्दनाक मौत

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 08:25 PM (IST)

    अररिया के फारबिसगंज में किसान चौक के पास एक दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे इंजार जासीम और साहिल की मौके पर ही मृत्यु हो गई। तीनों मधुरा वार्ड संख्या 12 के निवासी थे। स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

    Hero Image
    अस्पताल में लगी परिजनों की भीड़। (जागरण फोटो)

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज प्रखंड के किसान चौक पर शुक्रवार की संध्या एक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई।

    घटना उस समय हुई जब जोगबनी की ओर जा रहा एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। जहां सड़क किनारे पानी भरे गड्ढे में गिरने से बाइक पर सवार तीनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।

    स्थानीय लोगों के द्वारा आनन-फानन में घटनास्थल से दो युवकों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज लाया गया, जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

    मृतकों में मो. मुस्तकीम का पुत्र इंजार (25), मो. मुख्तार का पुत्र जासिम (26) और मुबारक का पुत्र साहिल (26) है। तीनों मृतक फारबिसगंज थाना की तिरसकुंड पंचायत के मधुरा वार्ड संख्या 12 के निवासी है।

    गैराज मिस्त्री थे तीनों युवक

    मृतक तीनों युवक गैराज मिस्त्री थे। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर मधुरा से जोगबनी थाना क्षेत्र के गढ़हा उसरी चौक स्थित गैराज जा रहे थे। अचानक किसान चौक के समीप बाइक अनियंत्रित हो गई, जिसके कारण बाइक सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें तीनों युवक सड़क के किनारे पानी के गड्ढे में जा गिरे। बताया जाता है कि एक युवक शाहिद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने इंजार एवं जासिम को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज पहुंचाया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही चिकित्सक ने दोनों युवक को मृत घोषित कर दिया।

    मृतक जासिम का विवाह एक वर्ष पहले हुआ था। जबकि उक्त दोनों युवक अविवाहित थे। इधर घटना के बाद अस्पताल पहुंचे स्वजनों एवं ग्रामीणों ने मृतक युवकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शव लेकर घर चले गए।

    वहीं, अनुमंडल अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि सड़क दुर्घटना में तीन युवक की मौत होने की जानकारी मिली है। मृतक के स्वजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से मना किया है। उन्होंने अग्रेतर कार्रवाई किए जाने की बात कही है। इधर घटना के बाद स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।