Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Jailbreak: नेपाल में खड़ी हो गई एक और टेंशन, जिला कारागार से फरार हो गए 459 कैदी; भारत में अलर्ट

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 04:20 PM (IST)

    नेपाल में राजनीतिक संकट के बीच कपिलवस्तु जेल से 459 कैदी फरार हो गए हैं जिसके बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। एसएसबी ने गश्त बढ़ा दी है और हर आने-जाने वाले की तलाशी ली जा रही है। नेपाल में भ्रष्टाचार और इंटरनेट प्रतिबंध के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं जिससे स्थिति तनावपूर्ण है। पुलिस और एसएसबी को अलर्ट पर रखा गया है।

    Hero Image
    नेपाल में खड़ी हो गई एक और टेंशन, जिला कारागार से फरार हो गए 459 कैदी

    संवाद सूत्र, सिकटी (अररिया)। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में राजनीतिक संकट लगातार गहराता जा रहा है। इसी बीच नेपाल के जिला कारागार कपिल वस्तु से 459 कैदी फरार बताए जा रहे हैं। प्रदर्शनकारियों द्वारा कपिल वस्तु जेल पर हमला किया गया था। इसके बाद भारत में घुसपैठ की आशंका बढ़ गई है। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने गश्त और सुरक्षा बढ़ा दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आमबाड़ी से लेकर सोनामनी गुदाम तक हर आने-जाने वाले व्यक्ति की सघन जांच की जा रही है। महिलाओं की तलाशी महिला पुलिसकर्मी और पुरुषों की जांच पुरुष जवान कर रहे हैं। गाड़ियों की बारीकी से जांच हो रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की जा रही है।

    सूत्रों के अनुसार, एसएसबी ने सीमा पर अतिरिक्त टुकड़ियों और सर्विलांस को तैनात किया है। भारत-नेपाल बॉर्डर की सुरक्षा एसएसबी के जिम्मे है और हालात को देखते हुए निगरानी और भी कड़ी कर दी गई है।

    नेपाली मूल के गीता कार्की, उपेन थापा, राग बहादुर श्रेष्ठ आदि ने बताया कि नेपाल में हाल के दिनों में भ्रष्टाचार और इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोक के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। खासतौर पर जेन-जेड के युवा इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच सेना नेपाल सरकार ने कर्फ्यू लगा दिया है, और सड़क पर आर्मी को तैनात कर दिया है।

    क्या कहते हैं नेपाली नागरिक?

    नेपाली नागरिकों ने बताया कि इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन का आंदोलन अब भ्रष्टाचार मुक्त नेपाल आंदोलन में बदल गया है। युवा सहित नेपाली नागरिक नेपाल में व्याप्त भ्रष्टाचार से मुक्ति पाना चाहते हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि सालोसाल गद्दी पर बैठे राजनेता अब देश चलाने के लायक नहीं रहे, अब इन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा।

    पुलिस और एसएसबी अलर्ट मोड में:

    एसपी अमित रंजन ने कहा कि सीमा पर तैनात पुलिस और एसएसबी जवानों को किसी भी आपात स्थिति के लिए सतर्क रहने के निर्देश दिया गया है। सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में गश्त और निगरानी बढ़ा दी गई है। एसएसबी और पुलिस संयुक्त रूप से लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है।

    एसएसबी की 52वीं वाहिनी कुआड़ी कंपनी के निरीक्षक उमेश कुमार ने बताया कि वर्तमान में सीमा पर शांति है, लेकिन सुरक्षाबल पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’ में हैं और हर गतिविधि पर करीबी नजर रखी जा रही है। सीमा पर तैनात जवान आनेजाने वालों की सघन जांच के बाद हीं प्रवेश की अनुमति दे रहे हैं।