Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Araria News: अररिया में नदी ने लील ली सात जिंदगियां, एक का अब तक नहीं मिला शव

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 08:35 AM (IST)

    अररिया जिले में अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई, जिनमें छह बच्चियां शामिल हैं। जोकीहाट में बकरा नदी में तीन बच्चियां डूबीं, जबकि एक किशोर लापता है। कामत घाट पर भी एक युवक की डूबने से मौत हो गई। भरगामा में जेबीसी नहर पार करते समय तीन और बच्चियां डूब गईं।

    Hero Image

    अररिया में पानी में डूबने से मौत

    जागरण टीम, अररिया। अररिया में सोमवार और मंगलवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में सात लोगों की डूबने से मौत हो गई। इनमें छह बच्चियों के शव बरामद कर लिए गए। एक किशोर के शव की तलाश की जा रही है। डूब रहीं तीन अन्य बच्चियों को बचा लिया गया। इन बच्चियों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली घटना में जोकीहाट प्रखंड की तारण पंचायत से होकर बहने वाली बकरा नदी में डूबने से सोमवार दोपहर को एक किशोर व तीन बच्चे डूब गए। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई। एक की तलाश मंगलवार देर शाम तक जारी थी।

    जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि तारण गांव में बच्चियां नदी के पार से घर की पोताई के लिए गीली मिट्टी लाने गई थीं। सभी लौटने के समय डूब गई।

    मृतकाओं में तारण पंचायत की वार्ड संख्या 12 निवासी इस्लाम रही पुत्री रिहाना (13) व मंजर की पुत्री खुशनुमा (9) के अलावा वार्ड संख्या 13 निवासी रकोष की पुत्री शायका (12) शामिल हैं। दूसरी घटना में कामत घाट पर बकरा नदी में बैरगाछी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या दो निवासी नईम के पुत्र राजा (18) डूब
    गए।

    मंगलवार शाम तक इनकी तलाश की जा रही थी। राजा की मां हरीरा अपने बेटे को डूबते हुए देख रही थीं, लेकिन बचा नहीं पाई। तीसरी घटना में भरगामा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जिलेबिया मोड़ के समीप जेबीसी नहर पार करने के दौरान मंगलवार को दोपहर तीन बच्चियों की मौत पानी में डूब जाने से हो गई।

    रघुनाथपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी मुहम्मद सुलेमान की पुत्री जिन्नत खातून (10), मुहम्मद नरुद्दीन की पुत्री खुशी खारुन (8), मुहम्मद आकूब की पुत्री जुलेखा खातून (14), मुहम्मद अयूब की पुत्री नाजिया खातून, महम्मद अशफाक की पुत्री चुन्नू खातून (৪), मुहम्मद शमीद की मुज्जत खातून (7) नहर पार कर रही थीं। सभी एक साथ गड्‌ढे में फिसल गई। घटना में जिन्नत खातून, खुशी खातून और जुलेखा खातून की डूबकर मौत हो गई।