Bihar, Araria News: मदरसा से पढ़कर आईं, फिर तालाब में समा गईं 3 लड़कियां... अररिया में एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत
Bihar Araria News बिहार के अररिया में कुर्साकाटा प्रखंड के ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा वार्ड संख्या 15 में मंगलवार शाम पानी भरे गड्ढे में नहाने के क्रम में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चियों की मौत हो गई। ये सभी आशाभाग बटराहा के मदरसा से पढ़कर कुछ देर पहले ही घर लौटी थीं। स्वजनों ने शवों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।

संसू, जागरण कुर्साकांटा (अररिया)। Araria News कुर्साकाटा प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिकटिया के बटराहा वार्ड संख्या 15 में मंगलवार की संध्या संध्या पानी भरे गड्ढे में स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्ची की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन घटना स्थल पर पहुंचे काफी मशक्कत के बाद मृत तीनों बच्ची को किसी तरह से बाहर निकाला गया।
मृत बच्ची के दादा मो जलाल ने बताया कि मृत बच्चियों में शामिल मो असगर की आठ वर्षीय पुत्री तस्कीन, मो इम्तियाज अंसारी की सात वर्षीय पुत्री आसिया खातून व शम्मा खातून पिता सज्जाद अंसारी मदरसा जामिया नूरुल हौदा आशाभाग बटराहा से पढ़कर आई। तीनों बच्ची घर के कुछ ही दूरी पर बना गड्ढा में स्नान करने लगी। जिसमें तीनों बच्ची स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चली गयी।
बारिश होने के कारण अगल बगल के लोग भी अपने अपने घरों में थे। बताया कि बगल के ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे तो तबतक बच्ची की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सोनामनी गोदाम थानाध्यक्ष संजय कुमार सदलबल घटना स्थल पहुंचे । लेकिन स्वजनों के पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। इधर एक ही परिवार के तीन बच्ची के मौत की खबर सुनते ही मृतक के घर लोगों की भीड़ लगी रही। मृत बच्ची की मां का रो रोकर बुरा हाल है। रुदन क्रंदन से वातावरण गमगीन बना रहा ।
तीन मौत से दहला परिवार
कभी कभी एक छोटी सी भूल एक बड़ी घटना को अंजाम दे देती है। बटराहा में मदरसा से पढ़कर लौट रही एक ही परिवार की तीन बच्ची की मौत पानी भर गड्ढे में डूबकर हो गयी। पूरा गांव इस घटना से स्तब्ध है। वहीं स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है। घर पर लोगों की भीड़ उमड़ रही है। मृत बच्ची के दादा मो जलाल अपनी पोती के शव को टकटकी लगाकर देख रहा था। उसने कहा कि ये बच्चियां हमेशा मुझसे आकर लिपट जाती और कुछ से कुछ फरमाइश करती। अब कौन उनसे आकर लिपटेगा।
इम्तियाज आलम की दोनों पुत्री आसिया और सम्मा अपने मां पिता की लाडली थी। नुरुल होदा आशभाग बटराहा में पढ़ती थी। उसे कहां पता था उसकी बच्ची आज मदरसे से लौटकर घर नही लौटेगी। स्कूल से लौटने के क्रम में बारिश होने लगी। भीग जाने पर पानी के गड्ढे में स्नान करने चली गयी । जहां अधिक पानी मे चले जाने से तीनों बच्चियों की मौत गयी। पूरा बटराहा गांव के लोग मृतक के घर पहुंचकर सांत्वना दी रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।