Bihar News: भाई ने भाई को बरछी घोंपकर मार डाला... लकवा मारे पिता के इलाज के लिए एक घंटे तक हिंसक झड़प
Bihar News बिहार के अररिया में जन्म देने वाले पिता के लकवाग्रस्त होने पर उसके इलाज के लिए दो भाइयों में हिंसक झड़प हो गई। इस क्रम में पिता के उपचार के खर्च नहीं देने पर एक भाई ने बरछी घोंपकर दूसरे भाई की हत्या कर दी। सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरवारी झिरवा पंचायत की घटना में मंझले भाई ने बड़े भाई को निर्ममता से मार डाला।

संवाद सूत्र, रेणुग्राम (अररिया)। Bihar News फारबिसगंज प्रखंड के सिमराहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुरवारी झिरवा पंचायत के वार्ड संख्या 10 में सोमवार को पिता के इलाज के खर्च को लेकर हुए विवाद में मंझले भाई ने बड़े भाई की बरछी घोंपकर हत्या कर दी। मृतक महावीर ऋषिदेव के पुत्र रमेश ऋषिदेव (35) हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रमेश और उनके मंझले भाई कुलदीप ऋषिदेव के बीच पिता महावीर ऋषिदेव के इलाज के खर्च को लेकर मामूली विवाद हुआ था। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों भाइयों के बीच मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई। इसी दौरान कुलदीप ने बरछी घोंपकर रमेश की हत्या कर दी।
घटना की सूचना मिलने पर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तुरंत आरोपित कुलदीप ऋषिदेव की पत्नी मंजू देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पिता लकवाग्रस्त हैं, जिनके इलाज के खर्च को लेकर विवाद हुआ था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रमेश मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। ग्रामीणों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच बिजली बिल और बसोबास की जमीन को लेकर भी विवाद चल रहा था।
आरोपित कुलदीप फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस मामले में केस करने के लिए स्वजन के आवेदन की प्रतीक्षा कर रही थी।
नशे में धुत युवक की अब्दुल हमीद चौक में तोड़फोड़, गिरफ्तार
सोनवर्षा राज थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में बुधवार की रात एक युवक ने नशे की हालत में बलिदानी (शहीद) अब्दुल हमीद के नाम वाला साइन बोर्ड तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया। वार्ड नंबर 11 के रहने वाले कुणाल कुमार ने वीर शहीद अब्दुल हमीद चौक पर लगे साइन बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया।
इस घटना से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और सैकड़ों लोग चौक पर इकट्ठा होकर युवक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थानाध्यक्ष संजय कुमार सत्यार्थी ने दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार किया। प्रशासन ने क्षतिग्रस्त साइन बोर्ड को रात में ही दुरुस्त करवा दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में केस कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।