Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्नी से विवाद के बाद बेरहम पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर की हत्या, गिरफ्तार

    Updated: Wed, 22 Oct 2025 07:12 PM (IST)

    एक दुखद घटना में, एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपनी डेढ़ साल की बेटी का गला घोंट दिया। आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है, लोग इस क्रूर कृत्य की निंदा कर रहे हैं।

    Hero Image

    पिता ने डेढ़ वर्षीय बेटी की गला दबाकर की हत्या

    संवाद सूत्र, जोकीहाट (अररिया)। पत्नी से हुए घरेलू विवाद के आक्रोश में पति ने अपने डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची की जान ले ली। घटना जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत की रहिकपुर गांव, वार्ड नंबर 14 की है। जहां एक बेदर्द पिता ने अपनी डेढ़ वर्षीय मासूम बच्ची को पैर से गला दबाकर मार डाला। इस मामले को लेकर बच्ची की मां सन्नो ने पति मो. सलाम सहित आठ लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज केस में सन्नो ने कहा है कि सोमवार को खाना बनाने के दौरान पति सलाम से घरेलू विवाद हो गया। विवाद के आक्रोश में पति सलाम ने जानबूझकर मेरी आंखों के सामने डेढ़ वर्षीय बच्ची साहेमा को जमीन पर पटक दिया और पैर से गले को तबतक दबाकर रखा जबतक उसकी मौत हो गई। 

    परिवार के लोगों ने छिपाने की कोशिश की

    फिर मृत बच्ची के शव को परिवार के लोगों ने छिपाने की कोशिश की। ससुर अली हसन, चचेरा ससुर कुर्बान, देवर असलम, सुफियान, भैंसुर कलाम शव को छिपाने के लिए बांस की झाड़ में ले जा रहे थे। मैंने रोकने की कोशिश की, इस बीच चचेरी सास बीबी अजमती, सास सोमीना, इम्तियाज लाठी, रड लेकर मारपीट करने लगे। 

    अली हसन व सलाम गाली गलौज करते हुए कहा कि जहां जाना है चली जाओ। पीड़ित मां ने आरोपितों को सजा दिलाने के लिए किसी तरह मृत बच्ची को लेकर जोकीहाट थाना पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई। 

    शिकायत सुनते ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पिता सलाम को गिरफ्तार कर आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। हत्यारा पिता को ग्रामीणों ने कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। इस घटना से लोगों में सलाम के प्रति काफी आक्रोश है।