Nepal Protest: भारत से सटे शहर में हिंसा से सुरक्षा बल अलर्ट, सिकटी में SSB ने निकाला फ्लैग मार्च
नेपाल में 26 इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगे प्रतिबंध के विरोध में युवाओं के आंदोलन के बाद ओली सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है। फिर भी युवाओं ने काठमांडू में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ ओली सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर आंदोलन जारी रखा है।

जागरण संवाददाता, अररिया। नेपाल में 26 इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के विरोध में जेन-जी के बैनर तले युवाओं के उग्र आंदोलन के आगे आखिरकार नेपाल की ओली सरकार ने घुटने टेक दिए हैं।
सरकार ने सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध को हटा लिया है, लेकिन युवाओं ने काठमांडू में पुलिस द्वारा प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर गोली चलाये जाने एवं भ्रष्टाचार को लेकर ओली सरकार के इस्तीफे की मांग को लेकर दूसरे दिन मंगलवार को भी आन्दोलन जारी रखा है।
आंदोलनकारियों ने जोगबनी में भारतीय सीमा से सटे नेपाल भंसार क्षेत्र को आग के हवाले कर दिया है। इससे पूर्व मधेशी आंदोलन की आग सीमा तक नहीं आई थी, लेकिन इस बार जेन-जी आंदोलन की आग सीमा पर पहुंच कर भंसार क्षेत्र के अधिकांश कार्यालय में आग लगा दिया।
नेपाल में जारी उग्र प्रदर्शन को लेकर सीमा पर तैनात एसएसबी काफी सतर्क है। जोगबनी सीमा पर सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय वाहनों को नेपाल जाने से रोका जा रहा है।
सीमा पर भारतीय क्षेत्र में वाहनों की जांच करती एसएसबी
इस संबंध में सहायक सेनानायक ने बताया कि सीमा पर जवान हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि हमारे नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। इसके लिए फिलहाल भारतीय वाहनों को नेपाल जाने से रोक दिया जा रहा है।
इधर सिकटी में एसएसबी और थाना पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया। सिकटी थाना पुलिस और एसएसबी के साथ बैठक हुई है।
जिसमें नेपाल में जारी प्रदर्शन के बीच सीमा पर चौकसी बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। सीमा पर आने जाने वालों की संघन जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।