Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'सीमांचल का बेटा बिहार का CM बनेगा', ओवैसी ने खेला नया दांव; सियासी हलचल तेज

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 02:00 PM (IST)

    जोकीहाट में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने राजद, जन सुराज और एनडीए पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तेजस्वी यादव के 'चरमपंथी' कहे जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि सीमांचल की जनता इसका जवाब देगी। ओवैसी ने प्रशांत किशोर और जदयू प्रत्याशी पर भी सवाल उठाए। उन्होंने विश्वास जताया कि सीमांचल का बेटा बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा।

    Hero Image

    'सीमांचल का बेटा बिहार का CM बनेगा', ओवैसी ने खेला नया दांव (PTI)

    संवाद सूत्र, जोकीहाट (अररिया)। जोकीहाट विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है। मंगलवार को एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने जोकीहाट में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुस्लिम वोटरों को एआईएमआईएम की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने राजद गठबंधन, जन सुराज और एनडीए के प्रत्याशियों पर तीखा हमला किया। ओवैसी ने कहा कि वे तेजस्वी यादव, मोदी और नीतीश को नेता नहीं मानते।

    उन्होंने तेजस्वी द्वारा उन्हें चरमपंथी कहे जाने का जिक्र करते हुए कहा कि सीमांचल की जनता इसका जवाब देगी। उन्होंने प्रशांत किशोर पर भी निशाना साधा, जो मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में सक्रिय रहे हैं।

    C-416-1-BHL1009-400567

    ओवैसी ने जदयू प्रत्याशी मंजर आलम पर भी हमला करते हुए कहा कि जिस सरकार ने वक्फ कानून का सपोर्ट किया, ऐसे लोगों को क्या आप मदद करेंगे।

    उन्होंने कहा कि मंजर साहब अगर कोई मस्जिद को छीन ले तो खामोश बैठोगे। वक्फ का मालिक अल्लाह होता है। आपके गठबंधन ने वक्फ का काला कानून बनाने का काम किया है।

    उन्होंने कहा कि अब सीमांचल का बेटा मुख्यमंत्री बनेगा। इससे पहले एआईएमआईएम के मुर्शिद आलम ने भी सभा को संबोधित किया।

    यह भी पढ़ें- 'कभी पानी पी-पीकर कोसते थे, आज उसी के लिए मांग रहे वोट', बिहार चुनाव में पप्पू यादव का अलग अंदाज

    यह भी पढ़ें- ‘उम्र कच्ची, जुबान पक्की’, हर घर नौकरी के बाद अब तेजस्वी ने किया बगहा को राजस्व जिला बनाने का वादा