Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: अररिया में दर्दनाक हादसा, 2 साल की बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 06:49 PM (IST)

    अररिया जिले के जोकीहाट में एक दर्दनाक घटना हुई। सिमरिया पंचायत के बौरिया गांव में हाफीज अब्दुसकुर की दो साल की बेटी अनाया की पानी से भरी बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची आंगन में खेल रही थी जब वह बाल्टी में गिर गई। अस्पताल पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

    Hero Image

    बच्ची की बाल्टी में डूबने से मौत। (जागरण)

    संवाद सूत्र, जोकीहाट (अररिया)। जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत की बौरिया गांव वार्ड नंबर बारह में डूबने की एक अजीब घटना शनिवार को घटी।

    गांव के हाफीज अब्दुसकुर की दो वर्षीय बच्ची अनाया की पानी भरे बाल्टी में डूबने से मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना से स्वजनों में मातम छाया है।

    गांव के समाजसेवी अब्दुल वदूद ने बताया कि बाल्टी में पानी भरकर आंगन में रखा था। बच्ची की मां दरवाजे पर किराना दुकान में थी। इस बीच उनकी दो वर्षीय बच्ची अनाया बाल्टी के पास पहुंच गयी।

    वह पानी में हाथ डालकर खेल रही थी कि अचानक सिर के बल पानी भरे बाल्टी में गिर गई। जब मां वापस आंगन पहुंची तो बच्ची बाल्टी में सिर के बल पड़ी मिली।

    हालांकि, बेहोशी की स्थिति में बच्ची को लेकर स्वजन रेफरल अस्पताल जोकीहाट भागते हुए पहुंचे। जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया।

    बच्ची की बाल्टी में डूबकर मरने की इस घटना ने लोगों को अंदर से झकझोर दिया है।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें