Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: ट्रांसफॉर्मर से तेल तक चोरी कर रहे बदमाश, अंधेरे में डूबी फौजी कॉलोनी

    Updated: Sun, 23 Nov 2025 12:23 PM (IST)

    अररिया में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी होने के कारण एक पूरी कॉलोनी अंधेरे में डूब गई। अज्ञात बदमाशों ने रात के अंधेरे में इस घटना को अंजाम दिया, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। निवासियों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और जल्द से जल्द बिजली बहाल करने की मांग की है।

    Hero Image

    अररिया में ट्रांसफॉर्मर से तेल चोरी। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। फारबिसगंज के ग्रामीण इलाकों में लगे ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा। थाना क्षेत्र के किरकिचिया पंचायत के फौजी कॉलोनी में बीते चौबीस घंटे से अधिक समय से अंधेरा पसरा हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉलोनी में लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर से अज्ञात चोरों द्वारा तेल चोरी कर लेने के बाद पूरे इलाके की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने के बावजूद विभागीय उदासीनता कर ग्रामीणों के साथ जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की है।

    बिजली नहीं रहने से कॉलोनी के सैकड़ों परिवार मुश्किल में हैं। पानी की आपूर्ति बाधित होने से सबसे अधिक परेशानी बहुमंजिला मकानों में रहने वाले लोगों को हो रही है।

    पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि कपिल अंसारी ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मामले की जानकारी कई बार बिजली विभाग को दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने बताया कि ट्रांसफॉर्मर के ठीक सामने नगर परिषद का सीसीटीवी कैमरा लगा है, जिसकी जांच कर चोरों की पहचान की जा सकती है।

    वहीं, फारबिसगंज के विधायक मनोज विश्वास ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर ली गई है। ट्रांसफार्मर के तेल की व्यवस्था की जा रही है और बहुत जल्द फौजी कालोनी की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाओं पर विभाग को खास ध्यान देने की जरूरत है।इधर विद्युत विभाग के जेई कैलाश कुमार ने बताया कि इलाके में बार-बार तेल चोरी की घटनाएं हो रही हैं।

    इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ फारबिसगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराने की कार्रवाई तेज कर दी गई है और जल्द ही कालोनी की बिजली आपूर्ति सामान्य हो जाएगी।