Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: तेज रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को कुचला, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, मांगा मुआवजा

    By Jagran NewsEdited By: Narender Sanwariya
    Updated: Fri, 16 Jun 2023 04:00 AM (IST)

    दोनों की मौत से गांव में मातम छा गया है। अंचलाधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।

    Hero Image
    Aurangabad News: तेज रफ्तार ट्रक ने भाई-बहन को कुचला, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन, मांगा मुआवजा

    औरंगाबाद, संवाद सूत्र। औरंगाबाद जिले के बारुण-नबीनगर पथ में बारुण थाना क्षेत्र के एनीकट नर्सरी के पास गुरुवार शाम तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार भाई-बहन को कुचल दिया। दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया गया कि धमनी गोला गांव निवासी अमृत चौधरी के 14 वर्षीय पुत्र अरमान कुमार और 15 वर्षीय पुत्री सिमरन कुमारी बाइक से घर से बारुण बाजार जा रहे थे तभी ट्रक ने कुचल दिया। सड़क जाम किए ग्रामीणों ने कहा कि एनटीपीसी और एनपीजीसी कंपनी से निकली हुई राख इसी सड़क से 24 घंटे ओवरलोड ट्रक गुजरते हैं।

    प्रशासन इससे बेखबर है। राख उड़ने से वाहन चालकों को परेशानी होती है। राख लदे ट्रक से ही दुर्घटना हुई है। बताया कि मृतक सिमरन कुमारी अच्छा फुटबाल खेलती थी। दो वर्ष पहले जिला से चयन होकर सिवान में रहकर फुटबाल खेलते हुए प्रशिक्षण ले रही थी। गर्मी की छुट्टी में अपने घर आई थी।

    बताया कि मृतक के पिता अमृत चौधरी बाहर मजदूरी करते हैं। दादा शिवकुमार चौधरी अपने परिवार को देखते थे। दोनों की मौत से गांव में मातम छा गया है। इधर नगर पंचायत बारुण के चेयरमैन इंदु देवी ने बताया कि घटना दुखद है। सरकारी प्रक्रिया को यथाशीघ्र पूरा करवाते हुए मुआवजा दिलाया जाएगा।

    अंचलाधिकारी उदय प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है।