Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: बिना लाइसेंस के चल रहे निजी अस्पताल को किया गया सील, छापेमारी में 4 नवजात बच्चे बरामद

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:59 AM (IST)

    औरंगाबाद जिले के रफीगंज में एक निजी अस्पताल में नवजात शिशुओं की खरीद-बिक्री की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में चार नवजात बरामद हुए लेकिन पूछताछ में खरीद-बिक्री की सूचना गलत पाई गई। अस्पताल बिना लाइसेंस के चल रहा था जिसके कारण उसे सील कर दिया गया और संचालक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया।

    Hero Image
    बिना लाइसेंस के चल रहे निजी अस्पताल को किया सील। जागरण फोटो

    संवाद सूत्र, जागरण रफीगंज (औरंगाबाद)। रफीगंज थाना मुख्यालय के कासमा रोड स्थित निजी अस्पताल में नवजात की खरीद-ब्रिक्री की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छापेमारी की। अंचलाधिकारी भारतेंदू सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार के नेतृत्व में की गई छापेमारी में अस्पताल से चार नवजात को बरामद किया गया। चारों के स्वजनों को बुलाकर पूछताछ किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूछताछ में नवजात के खरीद-बिक्री की सूचना गलत पाया गया। अधिकारियों ने बगैर लाइसेंस के संचालित निजी अस्पताल को सील कर दिया है। अस्पताल संचालक डॉ. रणविजय कुमार और अस्पताल के कर्मी कौशल कुमार को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि अस्पताल में नवजात की खरीद-बिक्री की सूचना पर छापेमारी की गई।

    अस्पताल से चार नवजात मिले हैं, जिसे सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया है। वहीं सभी का इलाज होगा। चारों नवजात के अभिभावक को बुलाकर पूछताछ किया गया है। सभी की मां ने बोला कि बच्चा हमारा है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि नवजात की खरीद बिक्री का मामला सत्य नहीं पाया गया है।

    बच्चे के अभिभावक और मां यहां मौजूद थे। अस्पताल संचालन के लिए आवश्यक कागजात नहीं रहने के कारण सील किया गया है। हिरासत में लिए गए संचालक और अस्पताल कर्मी से पूछताछ की जा रही है। घटना की चर्चा शहर में होती रही। बता दें कि रफीगंज के हर गली में अवैध तरीके से अस्पताल चल रहा है।

    यह भी पढ़ें- Nawada News: शराब मामले में बड़ी कार्रवाई, हिरासत में एक उत्पाद दरोगा और चालक