Bihar Politics: वोटर अधिकार यात्रा के दौरान देव सूर्य मंदिर पहुंचे राहुल-तेजस्वी, समर्थक करते रह गए इंतजार
औरंगाबाद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने देव सूर्य मंदिर में पूजा-अर्चना की। सुबह दोनों नेता समर्थकों की भीड़ के बीच मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने भगवान सूर्य की आराधना की। मंदिर न्यास समिति ने उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की। बाद में वे शिवगंज होते हुए मदनपुर प्रखंड के वार पहुंचे।

सनोज पांडेय, औरंगाबाद। सुबह में 8.15 बजे खिलखिलाती धूप के बीच लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, VIP प्रमुख मुकेश साहनी एवं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार थार वाहन से देव सूर्य मंदिर के लिए निकले।
बाहर में समर्थकों का हुजूम नारेबाजी कर रही थी। आगे की सीट पर बैठे राहुल गांधी ने हाथ हिला भीड़ का अभिवादन किया और आगे बढ़ गए। सतबहिनी मंदिर के पास भीड़ दोनों नेताओं का इंतजार कर रही थी।
समर्थकों को लगा कि दोनों नेता मंदिर में दर्शन करने के बाद यात्रा की शुरुआत करेंगे, परंतु ऐसा नहीं हुआ। वाहन के अंदर से ही भीड़ का अभिवादन करते हुए राहुल एवं तेजस्वी आगे बढ़ गए। अंबा चौक पर बड़ी संख्या में समर्थक खड़े थे। दोनों नेताओं के आने का इंतजार सुबह से कर रहे थे, परंतु यहां भी रुके बगैर दोनों आगे बढ़ गए।
अंबा चौक के बाद राहुल गांधी का काफिला तेलहारा होते हुए नरहर अंबा पहुंचा। दोनों ही जगहों पर बड़ी संख्या में समर्थक अपने नेता का एक झलक पाने को बेताब थे, परंतु यहां भी सुरक्षा कारणों से नहीं रुके।
अंबा के कझपा, निरंजनापुर, सिंहपुर होते हुए राहुल गांधी जीवा बिगहा पहुंचे। इन स्थानों पर ग्रामीणों की भीड़ थी परंतु यहां भी नहीं रुके और आगे बढ़ते गए। भीड़ समर्थन में नारेबाजी कर रही थी। राहुल-तेजस्वी जिंदाबाद के नारे लग रहे थे।
पातालगंगा होते हुए भीड़ के साथ दोनों देव सूर्य मंदिर पहुंचे। यहां राहुल के साथ तेजस्वी एवं वीआइपी प्रमुख मुकेश सहनी ने मंदिर में पूजा किया। मंदिर के गर्भगृह में दो मिनट तक पूजा करने के बाद बाहर निकले। मंदिर परिसर में सात मिनट का समय बिताया।
राहुल गांधी भगवान सूर्य की भक्ति में लीन थे। मंदिर में राजेश पाठक एवं लखन पाठक ने पूजा कराया। मंदिर में न्यास समिति के सचिव विश्वजीत राय, कोषाध्यक्ष सुधीर चंद्रवंशी, सदस्य लक्ष्मण गुप्ता ने देव सूर्य मंदिर का प्रतिक चिन्ह देकर राहुल एवं तेजस्वी यादव को सम्मानित किया।
मंदिर के बाहर समर्थक वोट चोर गद्दी छोड़, राहुल गांधी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। मंदिर से बाहर निकलने के बाद दोनों नेता काफिला के साथ शिवगंज होते हुए मदनपुर प्रखंड के वार पहुंचे। यहां दोनों का स्वागत किया गया।
राहुल-तेजस्वी के काफिले के साथ औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा, विधायक विजय कुमार सिंह डबलू, आनंद शंकर सिंह, मो. नेहालुद्दीन, ऋृषि कुमार, भीम यादव, राजद जिलाध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा साथ चल रहे थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।