Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार में सो रहा था शारिक, चलने लगीं गोलियां; सीने में गोली लगने से अवैध बालू कारोबारी की मौत

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 08:25 AM (IST)

    बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में अपराधियों ने मो. शारिक की गोली मारकर हत्या कर दी। शारिक अपने साथियों के साथ कार में सो रहा था तभी उस पर हमला हुआ। सीने में गोली लगने से घायल शारिक ने भागलपुर ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। शारिक का आपराधिक इतिहास रहा है और वह अवैध बालू कारोबार में भी शामिल था।

    Hero Image
    बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव में अपराधियों ने मो. शारिक की गोली मारकर हत्या कर दी। जागरण

    जागरण संवाददाता, अमरपुर (बांका)। अमरपुर थाना क्षेत्र के दौना गांव के सज्जादपुर टोला मस्जिद के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने दौना गांव के मो. शारिक (27) की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के समय शारिक अपने दो साथियों के साथ कार में सो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अचानक अपराधी पहुंचे और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें मो. शारिक सीने में गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। शारिक के परिजन उसे इलाज के लिए भागलपुर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही सजौर थाना क्षेत्र के राधानगर गांव के पास उसकी मौत हो गई।

    इसके बाद शव को अमरपुर थाना लाया गया। जहां पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मृतक शारिक का आपराधिक बैकग्राउंड रहा है। उसके खिलाफ अमरपुर, शाहकुंड व सजौर थाना समेत अन्य थानों में हत्या, रंगदारी व आपराधिक घटनाओं से जुड़े कई मामले दर्ज हैं।

    बताया जाता है कि वह अवैध बालू के कारोबार में भी संलिप्त था। बताया जाता है कि वह बालू तस्करों से काफी कम दाम पर बालू खरीदकर दौना, सजाउर, गोबरनेय, बकछप्पर समेत आसपास के इलाकों में बेचता था। घटना वाली रात शारिक अपने सहयोगी के साथ पिकअप से बालू की खेप उतार रहा था। इसी दौरान अपराधियों ने उसे निशाना बनाया।

    अपराधी दौना गांव का ही बताया जा रहा है। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर रंजिश चल रही थी। हत्या के पीछे अवैध कारोबार से जुड़े विवाद की भी आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।