Banka news: बांका किडनैपिंग मर्डर केस में पुलिस ने एक आरोपी के रिश्तेदार को लिया हिरासत में, नहीं मिला कोई ठोस सबूत
मामला परघड़ी-लकड़ा पंचायत के झिटका गांव का है। यहां मंगलवार को दो भाइयों को बदमाश अगवा कर ले गए थे। एक ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। जबकि दूसरे की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है।

बांका, जागरण संवाददाता। बिहार के बांका जिले में दो भाइयों के अपहरण के बाद एक की हत्या के मामले में पुलिस ने एक को हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। छात्र के अपहरण और हत्या करन के मामले में 24 घंटे से अधिक समय के बाद पुलिस को कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
मामला परघड़ी-लकड़ा पंचायत के झिटका गांव का है। यहां मंगलवार को दो भाइयों को बदमाश अगवा कर ले गए थे। एक ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। जबकि दूसरे की बदमाशों ने हत्या कर दी थी।
पुलिस को नहीं मिला है कोई ठोस सबूत
हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया है, लेकिन अभी तक पुलिस को कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लगा है। गुरुवार को थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने एसआइटी की टीम एवं पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल एवं झिटका गांव में जाकर जांच पड़ताल करते हुए नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी।
यह भी पढ़ें- बांका में किडनैपिंग के बाद हत्या, दो भाइयों को उठा ले गए थे बदमाश; एक का रेता गला दूसरे ने पेड़ पर चढ़कर बचाई जान
इस दौरान पुलिस ने नामजद आरोपी के एक रिश्तेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता भोपाल ने गांव के ही शंभू यादव, गौतम यादव, बबलू कापरी एवं सुरेश यादव के खिलाफ जमीन विवाद में अपहरण कर छात्र की हत्या करने का आरोप लगाया है।
मंगलवार को हुआ था अपहरण
मालूम हो कि बीते मंगलवार की देर संध्या को दो छात्र दिनबंधु कुमार और रोहित कुमार का झिटका बहियार से अपहरण कर लिया गया था। जिसमें अपराधियों के चुंगल से भागकर चचेरा भाई रोहित कुमार ने घर पहुंचकर स्वजनों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद बुधवार दोपहर को झिटका बहियार से दीनबंधु कुमार का शव बरामद हुआ था। पुलिस इंस्पेक्टर वकील प्रसाद यादव ने बताया कि एसआइटी टीम के साथ पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।