Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka River Front: तिलडीहा में बदुआ नदी पर 15 करोड़ से बनेगा रिवर फ्रंट, खुलेंगे रोजगार के द्वार

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 05:27 PM (IST)

    बांका के शंभुगंज में तिलडीहा दुर्गा मंदिर के पास बहने वाली बदुआ नदी का 15 करोड़ रुपये से सौंदर्यीकरण होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस परियोजना से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व बढ़ेगा। नदी तट पर सीढ़ी घाट हरित क्षेत्र लाइटिंग पैदल पथ और जागिंग ट्रैक बनेंगे। योजना से पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। अगले 10 दिनों में काम शुरू होगा।

    Hero Image
    तिलडीहा में बदुआ नदी पर 15 करोड़ से बनेगा रिवर फ्रंट, खुलेंगे रोजगार के द्वार

    संवाद सहयोगी, शंभुगंज (बांका)। क्षेत्र के प्रसिद्ध तिलडीहा दुर्गा मंदिर के सामने बहने वाली बदुआ नदी पर अब रिवर फ्रंट डेवलपमेंट परियोजना के तहत 15 करोड़ रुपये की लागत से सौंदर्यीकरण और विकास कार्य होगा। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि इस परियोजना से धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को नया आयाम मिलेगा। साथ ही बाढ़ नियंत्रण, सुरक्षा और पर्यटन के क्षेत्र में भी इसका बड़ा योगदान होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नदी तट पर आधुनिक सुविधाओं से युक्त सीढ़ी घाट, हरित क्षेत्र, आकर्षक लाइटिंग, पैदल पथ और जागिंग ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इससे एक ओर जहां क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। खास बात यह है कि इस योजना के तहत कार्य अगले 10 दिनों में, यानि दशहरा मेला शुरू होने से पहले ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।

    सम्राट ने कहा कि यह योजना केवल बाढ़ नियंत्रण तक सीमित नहीं है, बल्कि तिलडीहा मंदिर और पूरे इलाके के धार्मिक व सांस्कृतिक महत्व को भी सुदृढ़ करेगी। नदी पर पक्के बांध और सुरक्षा दीवार बनने से ग्रामीण क्षेत्र सुरक्षित होगा। साथ ही बदुआ नदी का सौंदर्यीकरण और सफाई की जाएगी ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ वातावरण में स्नान और पूजा का अवसर मिले।

    चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए निरंतर काम कर रही है। हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने सीतामढ़ी में एक हजार करोड़ से पुनौराधाम मंदिर निर्माण की घोषणा की, वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वैशाली में 550 करोड़ से बुद्ध सम्यक की आधारशिला रखी।

    तिलडीहा क्षेत्र में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट की घोषणा से स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। पंचायत की मुखिया अनिता मिश्र और मंदिर प्रबंध समिति के सचिव शंभूनाथ दास सहित कई लोगों ने खुशी व्यक्त की है। ग्रामीणों का कहना है कि इस योजना से तिलडीहा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी।