Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nariyal Ki Kheti 2025: नारियल की खेती करेंगे किसान, 85 रुपये का पौधा 21 रुपये में दे रही सरकार

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:33 PM (IST)

    बांका जिले में इस साल किसान नारियल की खेती करेंगे जिसके लिए उद्यान विभाग उन्हें रियायती दर पर पौधे दे रहा है। राज्य सरकार की योजना के तहत एक हजार पौधे बांटे जाएंगे जिसमें किसानों को 75% तक सब्सिडी मिलेगी। किसानों ने ऑनलाइन आवेदन किया था और पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उन्हें पौधे दिए गए। किसान इन पौधों को खेतों और तालाबों के किनारे लगाएंगे।

    Hero Image
    अब नारियल की खेती करेंगे किसान, 21 रुपये एक पौधा दे रही सरकार

    संवाद सूत्र, बांका। जिले के किसान इस साल नारियल की खेती करेंगे। इसके लिए उद्यान विभाग किसानों को अनुदानित दर पर नारियल के पौधे उपलब्ध करा रहा है। राज्य सरकार की नारियल वितरण योजना के तहत एक हजार पौधे पूरे जिले में लगाए जाएंगे। यहां पर पिछले साल भी कुछ पौधे किसानों ने लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्यान विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस योजना के तहत एक पौधे की कीमत 85 रुपए निर्धारित की गई है। इस पर किसानों को सरकार 75 फीसद अनुदान दे रही है। यानी 63.75 रुपए किसानों को अनुदान दिया गया। किसानों से एक पौधे के लिए महज 21.25 रुपए लिए गए। मंगलवार को ज्यादातर किसानों के बीच पौधे का वितरण कर दिया गया।

    दरअसल, इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों से आनलाइन आवेदन लिए गए थे। उद्यान निदेशालय के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन के बाद लाभुक किसानों का चयन किया गया। योजना का लाभ किसानों को पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दिया गया। मंगलवार को पौधा लेने पहुंचे धोरेया से रोशन सिंह, रजौन से बंशीधर सहित अन्य ने बताया कि वे लोग इन पौधों को किसान बाग-बगीचे के अलावा खेतों और तालाब के मेड़ पर भी लगाएंगे।

    बाजार में खूब रहती है मांग

    बता दें कि नारियल की खेती करने वाले किसानों को इसकी मार्केटिंग के लिए परेशानी नहीं झेलनी होगी। किसान इसे आसानी से स्थानीय बाजार में बेच सकते हैं। नारियल की मांग बाजार में पूरे साल रहती है। किसान इसकी खेती कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

    अभी यहां के बाजार में कोलकाता और आंध्र प्रदेश से नारियल की आपूर्ति होती है। शहर के फल कारोबारियों के अनुसार हर रोज तीन से चार हजार कच्चा नारियल की बिक्री यहां पर हो रही है।

    जिले में इस साल एक हजार नारियल के पौधे लगाए जाएंगे। इसके लिए किसानों को अनुदानित दर पर पौधे उपलब्ध कराए गए हैं। इसके लिए किसानों ने आनलाइन आवेदन किया था। उसी के आधार पर किसानों को पौधे उपलब्ध कराए गए। - दिवाकर कुमार भारती, सहायक निदेशक, उद्यान