Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो बनाकर पत्नी, सास और साले को बताया मौत का जिम्मेदार; बेटे की आत्महत्या से परिवार में कोहराम

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    बांका जिले के कटोरिया थाना क्षेत्र में निवास कुमार नामक एक युवक ने कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने एक वीडियो में अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। आरोप है कि ससुराल वाले उसकी संपत्ति हड़पना चाहते थे और उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे जिससे तंग आकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    वीडियो बनाकर पत्नी, सास, साला सहित अन्य ससुरालवाओं को बताया मौत का जिम्मेदार

    संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। थाना क्षेत्र के राजवाड़ा गांव के 29 वर्षीय निवास कुमार की रविवार को कीटनाशक खाने के बाद सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक जगरनाथ शर्मा के पुत्र थे। घटना के बाद एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें निवास ने अपनी पत्नी ज्योति कुमारी, सास, साला और अन्य ससुरालियों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, निवास की शादी 14 जुलाई 2024 को देवघर के तिलौना गांव की ज्योति कुमारी से हुई थी। शादी के बाद से पति-पत्नी में विवाद चलता रहा। बताया गया कि ज्योति की मां किसी तरह निवास की संपत्ति पर कब्जा करना चाहती थी और उसे अपने घर में रखना चाहती थी। इसमें लड़की के भाई सहित अन्य रिश्तेदार शामिल थे।

    शादी के बाद ज्योति पांच बार अपने ससुराल से घर भाग चुकी थी, लेकिन हर बार निवास मिन्नतें कर उसे वापस लाता। वीडियो में निवास ने बताया कि जब वह पत्नी को ससुराल से लाने जाता, तो उसे बार-बार बेइज्जत किया जाता और गाली-गलौज सहना पड़ता।

    हाल ही में ज्योति कर्मा पर्व के दौरान दस दिन के लिए मायके गई थी और अपने सभी जेवर ले गई थी। जब निवास पत्नी को वापस लाने गया, तो ससुराल वालों ने मिलने नहीं दिया और बेइज्जत कर भगा दिया। पत्नी ने वीडियो कॉल में सिंदूर भी धो दिया। रोजमर्रा की मानसिक प्रताड़ना और अपमान से तंग होकर रविवार को निवास ने सल्फास खा ली।

    परिवार के लोग उसे उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाए, लेकिन सोमवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना से मृतक की मां अंबिका देवी, पिता जगरनाथ शर्मा सहित परिवारजन शोक में डूबे हैं।

    ग्रामीण और परिवारजन इस आत्महत्या की घटना से सदमे में हैं और ससुराल वालों की भूमिका पर सवाल उठा रहे हैं। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, ससुरालवाले से पक्ष लेने का प्रयास किया तो संपर्क नहीं हो सका।