Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banka News: अवैध क्लीनिकों में हो रहा मरीजों की जान से खिलवाड़, स्वास्थ्य विभाग की जांच में खुली पोल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 11:51 AM (IST)

    बांका के बेलहर प्रखंड में अवैध क्लीनिक मरीजों के जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। ऑपरेशन के दौरान कई मौतें होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो रही है। बेलहर साहबगंज और गोरगामा में कई अवैध क्लीनिक चल रहे हैं जहां अप्रशिक्षित लोग प्रसव कराते हैं और मोटी रकम वसूलते हैं।

    Hero Image
    बेलहर में मौत के सौदागर बने अवैध क्लीनिक

    संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)।  प्रखंड क्षेत्र में अवैध क्लीनिक मरीजों की जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। इन क्लीनिकों में मामूली पैसों के लालच में मरीजों की जिंदगी दांव पर लगाई जा रही है। अब तक चार से अधिक मरीजों की मौत आपरेशन के दौरान हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बावजूद इसके विभागीय और प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई नहीं होने से ऐसे क्लीनिकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। वर्तमान में बेलहर, साहबगंज बाजार और गोरगामा इलाके में दर्जनों की संख्या में अवैध क्लीनिक, जांचघर और अल्ट्रासाउंड सेंटर खुलेआम संचालित हो रहे हैं।

    जानकारी के अनुसार इन क्लीनिकों को यूनानी और ग्रामीण चिकित्सक संचालित करते हैं। यहां धड़ल्ले से प्रसव आपरेशन के जरिए कराया जाता है और इसके एवज में 35 से 45 हजार रुपये तक वसूले जाते हैं। दवा काउंटर भी इन्हीं क्लीनिकों में चलते हैं, जहां अप्रशिक्षित युवक-युवतियां दवाइयां देते हैं।

    कहां-कहां गई जानें

    • बेलहर बाजार स्थित आकाश क्लीनिक में गिद्धा की एक प्रसूता की मौत आपरेशन के दौरान नस कटने से हुई।
    • बेलहर मस्जिद के पास मुसहरी की एक महिला की मौत आपरेशन के बाद हुई।
    • बिज्जीखरबा में रजौन निवासी द्वारा संचालित क्लीनिक में एक प्रसूता की मौत हुई, जिसमें केस दर्ज हुआ था।
    • गोरगामा में भी एक क्लीनिक में मरीज की मौत हो चुकी है।
    • बेलहर मुसहरी की घटना तो डीआईजी स्तर तक पहुंची थी, लेकिन कार्रवाई ठंडे बस्ते में डाल दी गई। 

    जांच घर और अल्ट्रासाउंड सेंटर की लूट

    पैथोलाजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर पर मरीजों से मोटी फीस वसूली जाती है। प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर के दिन यहां भारी भीड़ रहती है। प्रशिक्षित टेक्नीशियन की जगह गैर-प्रशिक्षित लोग अल्ट्रासाउंड करते हैं। आशा कार्यकर्ताओं की संलिप्तता भी देखने को मिलती है।

    चर्चा है कि सीएचसी से रेफर किए गए मरीजों को कमीशन के बदले अवैध क्लीनिकों और जांचघरों में भेजा जाता है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

    ज्ञात हो कि डीएम नवदीप शुक्ला के निर्देश पर गठित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को बेलहर, साहबगंज और गोरगामा क्षेत्र के क्लीनिकों, जांचघरों और अल्ट्रासाउंड सेंटर की जांच की।

    मंगलवार तक सिर्फ मां ममता क्लीनिक ने अधूरे कागजात जमा किए हैं। बुधवार तक सभी को वैध कागजात प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर क्लीनिक, जांचघर और अल्ट्रासाउंड सेंटर को अवैध मानकर सील कर दिया जाएगा।स्वास्थ्यकर्मियों की संदिग्ध भूमिका की भी जांच की जाएगी। - डॉ. संजीव कुमार सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बेलहर

    शंभुगंज में भी अनियमितता 

    शंभुगंज क्षेत्र में बिना पंजीकरण और चिकित्सक के एक दर्जन से भी अधिक क्लिनिक संचालित हो रहे हैं। सोमवार को रजौन और बेलहर मे अवैध क्लिनिकों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

    इसकी भनक मिलते ही यहां के दो क्लिनिक से साइन बोर्ड गायब कर दिए गए। छापेमारी टीम को बिना जांच-पड़ताल किए लौटना पड़ा।सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अजय शर्मा ने क्लिनिक संचालन को लेकर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है।

    उन्होंने कहा कि संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर रिपोर्ट विभाग को भेज दी जाएगी। शंभुगंज बाजार, मिर्जापुर, कसबा बाजार समेत कई जगहों पर अवैध क्लिनिक बेखौफ चल रहे हैं।

    प्रभारी ने बताया कि बांका सीएस के आदेश पर अभियान जारी है और मानदंडों का पालन नहीं करने वाले क्लिनिक व अल्ट्रासाउंड संचालकों पर सख्त कार्रवाई होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner