Bihar News: बांका की एक दुकान में आग लगने से 8 सिलेंडर फटे, दो घायलों को बोकारो किया गया रेफर
बिहार के बांका में एक दुकान में आग लगने से बड़ा हादसा हुआ। आग लगने के कारण दुकान में रखे आठ सिलेंडर फट गए, जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बोकारो रेफर किया गया है। आग से दुकान में लाखों का नुकसान हुआ है।

सिलेंडर ब्लास्ट
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। साहबगंज चौक गुरुवार की देर शाम तेज धमाकों से गूंज उठा, जब लालो भगत की दुकान में रखे घरेलू गैस सिलेंडर और अवैध रूप से बेचे जा रहे पेट्रोल में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते आठ सिलेंडर एक-एक कर फट गए।
घटना में कृष कुमार भगत (17) और जितेंद्र कुमार यादव (43) गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए बोकारो स्थित बर्न अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं अन्य घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने मौके से लगभग 25 अधजले सिलेंडर बरामद किए हैं, जिनके कागजात दुकानदार प्रस्तुत नहीं कर सका। विस्फोट से लालो भगत और अमन कुमार की दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के समय पुलिस और दमकलकर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए थे।
चश्मदीदों के अनुसार, अंतिम सिलेंडर के फटने से दुकान का टीना एलवेस्टर चदरा कई टुकड़ों में बिखर गया। गनीमत रही कि कोई भी पुलिसकर्मी या दमकलकर्मी इसकी चपेट में नहीं आया, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
घटना के बाद पूरे साहबगंज बाजार में दहशत का माहौल है। वहीं क्षेत्र के गैस सिलेंडर कालाबाजारियों में हड़कंप मच गया है। कई लोगों ने अपने अवैध सिलेंडर छिपा दिए हैं तो कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, क्षेत्र में सिलेंडर और पेट्रोल की अवैध बिक्री लंबे समय से जारी है। दो एजेंसी को छोड़ अधिकांश एजेंसियों का संचालन नियमों के विरुद्ध होता है। ग्राहकों की सूची तो लंबी होती है, लेकिन असली उपभोक्ताओं को सिलेंडर नहीं मिलते। वहीं झारखंड से पेट्रोल और डीजल बड़े-बड़े ड्रमों में भरकर बेलहर और सुईया के क्षेत्रों में लाया जाता है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध ईंधन कारोबारियों पर पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती। खुलेआम पिकअप और आटो से पेट्रोल लाया जाता है, फिर भी चेकिंग नहीं होती। थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि स्थानीय चौकीदार के लिखित आवेदन पर घटना का मामला दर्ज किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आग लगने की वजह और अवैध गैस कारोबार की जांच की जा रही है। दो गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए बोकारो बर्न अस्पताल रेफर किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।