Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डबल मुनाफा के झांसे में फंसे तो गए काम से... रांची के बिजनेसमैन का लुट गया 4 करोड़; जमापूंजी ले उड़ा बांका का शातिर

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:05 AM (IST)

    Bihar News झारखंड रांची के व्यवसायी से निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने के नाम पर बांका के युवक ने चार करोड़ की ठगी कर ली। धोखाधड़ी करने वाले अमरपुर निवासी राकी पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपित गिरफ्तारी के डर से फरार हो गया है। पहले पीड़ित का विश्वास जीतने के लिए करीब एक करोड़ रुपये का मुनाफा लौटाया था।

    Hero Image
    Bihar News: रांची के व्यवसायी से बांका के युवक ने चार करोड़ की ठगी कर ली।

    संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। Bihar News अमरपुर शहर के वार्ड संख्या दस गोला चौक निवासी राकी कुमार पर झारखंड के एक व्यवसायी ने करीब चार करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत झारखंड राज्य के पलामू जिले के हैदरपुर थाना क्षेत्र के पैचरिया गांव निवासी व्यवसायी सुधीर कुमार ने थाने में बुधवार को राकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा है कि आरोपी ने रांची में व्यापार करने और निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का लालच देकर करोड़ों रुपये ठग लिया है। सुधीर कुमार के अनुसार रकम अलग-अलग किस्तों में एचडीएफसी बैंक की शाखा बरियातू रांची, आईसीआईसीआई बैंक द्वारका सेक्टर-6 नई दिल्ली, आईसीआईसीआई बैंक जनकपुरी बी ब्लाक नई दिल्ली समेत कई खातों में ट्रांसफर की गई।

    उनका विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में आरोपी ने एक किस्त पर करीब एक करोड़ रुपये मुनाफे सहित लौटाया था। पर बाद में रकम लौटाना बंद कर दिया। शेष राशि मांगने पर टालमटोल करना शुरू कर दिया। इधर, रांची के व्यवसायी के अमरपुर पहुंचने व केस दर्ज के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार हो गया है। आरोपित के पिता राजेश साह अमरपुर में यात्री बस चलवाता है। राकी रांची में ही रहता था।

    शहर में चर्चा है कि राकी कुमार ने बाहरी लोगों के साथ-साथ अमरपुर के कुछ व्यवसायियों से भी लगभग एक करोड़ रुपये की ठगी की है। लोग इसे सुनियोजित धोखाधड़ी बता रहे हैं। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि लिखित आवेदन पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।