बांका में राजमिस्त्रियों को दिया जा रहा भूकंपरोधी मकान बनाने की ट्रेनिंग, सर्टिफिकेट के साथ मिलेंगे पैसे
बांका जिले के धोरैया में भूकंपरोधी मकान निर्माण के लिए राजमिस्त्रियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हो गया है। बीडीओ अरविंद कुमार ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। प्रशिक्षण में 30 राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र और सात हजार रुपये दिए जाएंगे। भवसार फाउंडेशन के प्रशिक्षकों द्वारा तकनीकी जानकारी दी जाएगी। जानकारी के साथ इंडक्शन किट बुकलेट और टूल किट वितरित किए।

जागरण संवाददाता, धोरैया (बांका)। भूकंपरोधी मकान निर्माण के लिए राजमिस्त्रियों का दस दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में शुरू हुआ।
बीडीओ अरविंद कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि अब गांवों में भी बहुमंजिला इमारतें बन रही हैं, लेकिन प्राकृतिक आपदाओं से बचाव के लिए भूकंपरोधी निर्माण जरूरी है।
प्रशिक्षण पूरा होने पर 30 राजमिस्त्रियों को प्रमाण पत्र और डीबीटी के माध्यम से सात हजार रुपये दिए जाएंगे। भवसार फाउंडेशन के प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को तकनीकी जानकारी के साथ इंडक्शन किट, बुकलेट और टूल किट वितरित किए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।