Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बांका में नाबालिग का अपहरण, शादी की नीयत से 16 वर्षीय लड़की को बाइक पर ले गए आरोपी

    Updated: Sun, 26 Oct 2025 02:00 PM (IST)

    बांका जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण हुआ है। परिजनों का आरोप है कि 16 वर्षीय लड़की को शादी की नीयत से बाइक पर अगवा किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है। लड़की को बरामद करने के लिए विशेष टीम गठित की गई है।

    Hero Image

    शादी की नीयत से युवती का अपहरण,केस दर्ज। फोटो जागरण

    संवाद सूत्र, जयपुर (बांका)। जयपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम शादी की नीयत से 16 वर्षीय नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया। इस मामले में पीड़िता के पिता के बयान पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार, शाम करीब छह बजे नाबालिग अपनी मां के साथ शौच के लिए घर के पीछे गई थी। तभी घात लगाए बैठे आरोपितों ने जबरन उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर फरार हो गए।

    बताया कि बाइक चला रहा था वादी गांव निवासी सिंटू यादव, जबकि चांद किशोर यादव ने लड़की को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया। घटना में मुन्ना यादव और राहुल यादव भी नीले रंग की स्कूटी से शामिल थे।

    ग्रामीणों ने पीछा कर राहुल यादव को पकड़ लिया, लेकिन भागीरथ यादव और संजय यादव मोटरसाइकिल से पहुंचकर भीड़ से जबरन उसे छुड़ाकर ले भागे।पीड़िता के पिता ने कहा कि मुकदमा दर्ज करने पर उन्हें गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है।

    थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। नाबालिग की बरामदगी और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

    यह भी पढ़ें- बाल वैज्ञानिक से KBC की हॉट सीट तक, खगड़िया के लाल हिमांशु शेखर का ‘कौन बनेगा करोड़पति में चयन’

    यह भी पढ़ें- कैमूर में विधानसभा चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में, 1182 स्कूलों में बनाए गए 1390 मतदान केंद्र