PM Internship Scheme 2025: युवाओं के लिए खुशखबरी, पीएम इंटर्नशिप के आवेदन की तारीख 22 अप्रैल तक बढ़ी
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। 21 से 24 वर्ष के युवाओं को अब अतिरिक्त मौका मिलेगा। एनटीपीसी और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड में प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा जिसके लिए सरकार ₹4500 प्रतिमाह देगी। साथ ही चयनित युवाओं को बीमा योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। कुल 276 युवाओं का चयन किया जाना है।

जागरण संवाददाता, बेगूसराय। पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Scheme 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि 22 अप्रैल तक बढ़ाए जाने से 21 से 24 आयुवर्ग के युवाओं को सात दिन का अतिरिक्त मौका मिला है। योजना के तहत बेगूसराय जिले में एनटीपीसी व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड केंद्र सरकार से निबंधित है।
बेगूसराय के युवा एनटीपीसी (Internship In NTPC) व इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Internship) में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार युवाओं को प्रतिमाह 4500 रुपये व कंपनी सीएसआर फंड से 500 रुपये देगी। इसके अतिरिक्त उन्हें एक मुश्त छह हजार रुपये भी दिए जाएंगे।
इन योजनाओं का भी मिलेगा लाभ
योजना के तहत इंटर्नशिप के लिए चयनित युवाओं को पीएम ज्योति जीवन बीमा योजना व सुरक्षा बीमा योजना का भी लाभ मिलेगा।
नगर मिशन प्रबंधक ने दी जानकारी
इस संबंध में नगर निगम के नगर मिशन प्रबंधक सुमित सिन्हा ने बताया कि नगर निगम के माध्यम से अबतक 123 युवाओं से आवेदन कराया गया है। योजना के लिए 276 युवाओं का चयन किया जाना है। कोई भी शिक्षित बेरोजगार युवा जो मैट्रिक, इंटर, आइआइटी, डिप्लोमा पास है, वैसे युवाओं को एक वर्ष को कार्यानुभव कराया जाना है।
इंटर्नशिप के लिए वैसे युवा पात्र नहीं है, जिनके घर में कोई सरकारी कर्मचारी हों या फिर उनके घर के किसी एक सदस्य की सालाना आय आठ लाख रुपये या अधिक हो।
क्या है पीएम इंटर्नशिप योजना?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई, 2024 को अपने बजट भाषण में इस योजना की घोषणा की थी। इसकी शुरुआत 3 अक्टूबर, 2024 को हुई। कॉरपोरेट मामलों के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोकसभा में बताया कि अब तक 28,141 उम्मीदवारों को इंटर्नशिप के अवसर मिल चुके हैं। इंटर्नशिप 12 महीने तक चलेगी।
पीएम इंटर्नशिप योजना की एलिबिलिटी
- राष्ट्रीयता: भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आयु सीमा: 21 से 24 वर्ष।
- शिक्षा: कम से कम 10वीं पास, 12वीं पास या डिप्लोमा/यूजी डिग्री। शीर्ष संस्थानों (जैसे आईआईटी और आईआईएम) से स्नातक और पेशेवर योग्यता (जैसे सीए या सीएमए) वाले पात्र नहीं हैं।
- रोजगार की स्थिति: पार्ट-टाइम या फुल-टाइम नौकरी नहीं होनी चाहिए।
- आय मानदंड: सालाना 8 लाख रुपये से अधिक कमाने वाले परिवारों के लोग पात्र नहीं हैं। सरकारी कर्मचारियों वाले परिवारों से आने वाले लोग भी पात्र नहीं हैं।
पीएम इंटर्नशिप योजना रजिस्ट्रेशन फीस
बता दें कि पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए किसी तरह का आवेदन या पंजीकरण शुल्क नहीं लगता है। उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर तुरंत एक रिज्यूमे बनाया जाएगा, जिससे छात्र अपनी रुचि के अनुसार, पांच पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।