वर्षों तक एक-दूसरे से चुराते रहे नजरें... अब जज साहब के सामने प्यार भरा आलिंगन; एक झटके में खत्म हुए 4762 केस
Bihar News वर्षों से एक-दूसरे से नजरें चुराने वाले आज एक मंच पर साथ आए। सुलह के कदम बढ़ाते ही आपस में प्यार से गले मिले। राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को भागलपुर में 14.24 करोड़ की समझौता राशि के साथ एक झटके में 4762 केस खत्म हो गए। भागलपुर नवगछिया और कहलगांव व्यवहार न्यायालय में पक्षकारों की भीड़ लगी रही।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News मामूली बात पर आपस की बढ़ी कटुता में जब मुकदमे हुए तो वर्षों से एक-दूसरे से दोनों पक्ष के लोग नजरें चुराया करते थे। जब राष्ट्रीय लोक अदालत में केस खत्म के अवसर की जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने दी तो सुलह के कदम दोनों पक्षों ने बढ़ाए और केस खत्म हो गए। राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां दोनों पक्ष समझौते योग्य केस में सारे वैमनस्य खत्म कर एक-दूसरे से गले मिलकर केस खत्म कर सकते हैं और गले मिलकर घर लौट सकते हैं।
प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि केसों में सुलह करने आए सभी पक्षकारों के कदम की सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत केस खत्म कराने का पक्षकारों को स्वर्णिम वैधानिक अवसर देता है। यही एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां किसी और की जरूरत नहीं, बस दोनों पक्ष सुलह का मन बनाए और आपसी सहमति से केस खत्म कर राजीखुशी से घर लौट जाएं।
शनिवार को भागलपुर न्याय मंडल के भागलपुर, नवगछिया और कहलगांव में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश धर्मेंद्र कुमार सिंह, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय राजकुमार राजपूत, प्राधिकार के उपाध्यक्ष डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम मिलन कुमार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रकाश कुमार राय ने किया।
जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष वीरेश कुमार मिश्रा, जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव न्यायिक पदाधिकारी रंजीता कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने एक दिव्यांग बालक कृष्ण कुमार पाल को व्हील चेयर उपलब्ध कराया। पक्षकारों की केस खत्म करने के प्रति बढ़ी रुचि को देखते हुए फिर लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारों की और अधिक संख्या में आने के आसार बढ़ गए हैं।
लंबित 2756 केस का समझौते से हुआ निष्पादन
राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न न्यायालयों में लंबित 2756 सुलह योग्य केस का 37,78,473 रुपये की सुलह राशि पर निष्पादन कर दिया गया। मोटर दुर्घटना से लंबित 60 केसों का निष्पादन 5,71,14,926 रुपये की सुलह राशि से किया गया। श्रम विवाद के लंबित एक केस का निष्पादन 40,000 रुपये की सुलह राशि पर किया गया। बिजली से जुड़े 194 केस का निष्पादन 90,25,962 रुपये की सुलह राशि से किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।