भागलपुर में मचान पर सो रहे किसान की ईंट से कूचकर हत्या, भट्ठा के समीप पानी में मिला शव
भागलपुर के अजगैवीनाथ में एक किसान जयप्रकाश मंडल की ईंट से सिर कूचकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव बीकेटी ईंट भट्ठा के पास पानी में फेंका गया था। मृतक महेशी पंचायत के मोतीचक का निवासी था और बासा पर सो रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है फारेंसिक टीम को मौके से अहम सुराग मिले हैं।

संवाद सूत्र, अजगैवीनाथ धाम। थानाक्षेत्र अंतर्गत महेशी पंचायत के पुरानी मोतीचक - शाहाबाद ग्रामीण सड़क बीकेटी ईंट भट्टा के समीप खेत में बासा पर बने मचान पर सो रहे किसान की गुरुवार की देर रात ईंट से सिर कूंचकर बैखौफ अपराधियों ने निर्मम हत्या कर दी।
हत्या के बाद उसके शव को बासा से 100 मीटर दूर बीकेटी ईंट भट्टा के दक्षिण पानी में फेंक दिया। मृतक की पहचान पुरानी मोतीचक वार्ड संख्या आठ निवासी जयप्रकाश मंडल के रूप में हुई है।
ताज्जुब की बात है कि घनी आबादी का क्षेत्र होने के बावजूद सनसनीखेज घटना की न तो गांव में किसी को जानकारी हुई और न ही बगल के बासा में सो रहे लोगों को ही भनक लग पायी।
घटना के संबंध में मृतक के छोटे भाई संजय कुमार मंडल उर्फ मंटू मंडल ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी छोड़कर चली गई थी। तब से ही वह घर में नहीं रहते थे। उनका रहना-सहना बासा पर ही होता था।
मचान के समीप मिला खून से सना हुआ ईंट
शुक्रवार की सुबह जब हम पांच बजे बासा पर आए तो वह वहां पर नहीं था। मचान के समीप खून से सना हुआ ईंट पड़ा था। जहां खून बिखरा हुआ था। घटना की सूचना पर परिजनों और स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। काफी खोजबीन करने के बाद बीकेटी भट्टा के समीप खून से लथपथ उनका शव मिला।
वह शांत स्वभाव का था किसी से कोई विवाद नहीं था। मृतक के भाई ने बताया कि सोए अवस्था में ईंट से सिर कूच कर मार डाला और शव को भट्ठा के समीप पानी में फेंक दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए।
थानाध्यक्ष द्वारा जानकारी देने पर विधि व्यवस्था डीसीपी घटनास्थल पर पहुंचे एवं फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड बुलाकर उक्त स्थल की जांच कराई। इन जांचों से पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे हैं। घटनास्थल से कुछ दूरी पर डॉग स्क्वॉयड ने एक जोड़ी चप्पल बरामद की है। कयास लगाया जा रहा है कि यह चप्पल आरोपी का ही है।
तीन भाइयों में सबसे बड़ा था जयप्रकाश
ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जयप्रकाश मंडल तीन भाइयों में से सबसे बड़ा था। मंझला भाई शैलेंद्र मंडल 15 वर्ष पूर्व लापता हो गया है। एक बहन है मोतीचक गांव में ही रहती है।
इधर घटना के बाद लोग दबी जुबां से तरह तरह की बातें कर रहे हैं। कोई अवैध संबंध तो कोई जमीन विवाद की बात कह रहे हैं।
इस मामले में थाना अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि अधेड़ की हत्या ईंट व भोथा हथियार से सिर कूच कर की गई है। डॉग स्क्वायड की टीम एवं फोरेंसिक टीम की मदद से कई अहम सुराग पुलिस के हाथ लगे हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है,पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बहुत जल्द ही हत्यारे की गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।