Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में Adani Group लगा रहा 29000 करोड़... 2400 MW बिजली बनेगी पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट में, 3 साल में Adani Power शुरू करेगा बिजली आपूर्ति

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 11:33 PM (IST)

    Pirpainti Thermal Power Plant भागलपुर के पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट से तीन वर्षों में Adani Power बिजली आपूर्ति शुरू कर देगा। ऊर्जा सचिव ने अडानी पावर के अधिकारियों को इस बारे में स्पष्ट निर्देश दिया है। 2400 मेगावाट क्षमता वाली थर्मल पावर परियोजना स्थल का ऊर्जा सचिव ने निरीक्षण करते हुए कार्य प्रगति की अपेक्षा रखी।

    Hero Image
    Pirpainti Thermal Power Plant: भागलपुर, पीरपैंती थर्मल पावर प्लांट से तीन वर्षों में Adani Power बिजली आपूर्ति शुरू कर देगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Pirpainti Thermal Power Plant भागलपुर के पीरपैंती थर्मल पावर से तीन वर्षों में बिजली की आपूर्ति होने लगेगी। ऊर्जा सचिव मनोज कुमार सिंह ने अडानी पावर के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि परियोजना को किसी भी परिस्थिति में आगामी तीन वर्षों में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि यह पावर प्लांट बिहार की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के साथ-साथ भागलपुर सहित पूरे प्रदेश में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और आर्थिक प्रगति का नया अध्याय जोड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निरीक्षण के दौरान ऊर्जा सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अधिग्रहित भूमि पर चहारदीवारी का कार्य तुरंत प्रारंभ किया जाए तथा परियोजना स्थल पर शीघ्र बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शेष भूधारियों को मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया तेजी से पूरी करने और रेलवे की बची हुई भूमि के सर्वे को त्वरित गति से संपन्न कराने पर भी जोर दिया, ताकि परियोजना समयबद्ध तरीके से आगे बढ़ सके।

    करीब 1200 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाला यह प्रोजेक्ट बिहार का सबसे बड़ा बिजली उत्पादन केंद्र होगा। इसमें तीन इकाइयों के माध्यम से 800-800 मेगावाट की क्षमता से 2400 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा। कुल भूमि में से लगभग 1020 एकड़ 915 किसानों की रैयती भूमि है, जबकि शेष भूमि बिहार एवं भारत सरकार की स्वामित्व वाली है।

    पीरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता वाले ग्रीनफील्ड अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर परियोजना स्थल का निरीक्षण ऊर्जा सचिव एवं सीएमडी बीएसपीएचसीएल ने एसबीपीडीसीएल व बीएसपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र कुमार के साथ किया।

    अडानी पावर को मिला लेटर आफ अवार्ड

    इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए अडानी पावर को हाल ही में लेटर आफ अवार्ड जारी किया गया है। कंपनी लगभग 29,000 करोड़ रुपये (तीन अरब अमेरिकी डालर) के निवेश से इस पावर प्लांट का निर्माण करेगी। परियोजना पूर्ण होने के बाद अडानी पावर द्वारा बिहार की विद्युत उपयोगिताओं को 2,274 मेगावाट स्वच्छ बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

    राज्य मंत्रिमंडल ने इस परियोजना के लिए भूमि को 33 वर्षों की लीज पर उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है। निरीक्षण के दौरान भागलपुर के जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी और सीनियर एसपी हृदय कांत सहित वरीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। ऊर्जा विभाग के सचिव ने कहा कि इस प्लांट के चालू होने से लगभग साढ़े तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

    comedy show banner