Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: ग्रामीण इलाकों के 9 रूटों पर शुरू होगी बस सेवा, परिवहन विभाग की बैठक में हुआ फैसला

    Updated: Wed, 10 Dec 2025 01:27 PM (IST)

    भागलपुर के ग्रामीण इलाकों में 9 रूटों पर बस सेवा शुरू की जाएगी। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन को बेहतर बनाने और कनेक्टिविटी को बढ़ाने के उद्देश् ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। जिले के ग्रामीणों इलाकों को बस के माध्यम से शहर से जोड़ने की तैयारी है। इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को परिवहन कार्यालय में बैठक हुई। उसमें नौ नए रूटों पर बसें संचालित करने का निर्णय लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन कुमार और कई निजी बस संचालक शामिल हुए। उसमें भागलपुर से संचालित बस सेवाओं की कमी और नए रूट बढ़ाने पर चर्चा हुई।

    बस मालिकों को पीपीपी मोड में बसें चलाने का प्रस्ताव दिया गया, जिससे यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके। विभाग ने उन रूटों की पहचान शुरू कर दी है जहां बसें कम चल रही हैं। खाली रूटों पर जल्द बस सेवा शुरू करने पर सहमति बनी है। अंतिम निर्णय जल्द जारी किया जाएगा।

    आठ महीने में नहीं मिली ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर के लिए जमीन

    आठ महीने बाद भी क्षेत्रीय ड्राइविंग टेस्टिंग सेंटर की स्थापना के लिए जमीन चििह्नत नहीं की जा सकी है। इसके कारण जिला परिवहन विभाग द्वारा मुख्यालय को रिपोर्ट नहीं भेजी जा सकी, ताकि आरडीटीसी का काम आगे बढ़े।

    जिला परिवहन पदाधिकारी ने डीएम के निर्देश के बाद सात मार्च को ही एडीएम (राजस्व) को भूमि चिह्नित करने के लिए पत्र भेजा था। जिला परिवहन पदाधिकारी ने कहा कि काम में तेजी लाने के लिए पुनः रिमाइंडर भेजा जाएगा।