Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    भागलपुर में कब डाले जाएंगे वोट? मतदान केंद्रों पर कैसी है तैयारी? 14 केंद्रों पर सिर्फ महिलाएं; जानें विस्तार से

    By Navaneet Mishra Edited By: Alok Shahi
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 11:07 PM (IST)

    Bhagalpur Election 2025 voting date: भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में समन्वय बैठक हुई। जिले में 37 मॉडल मतदान केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें से 14 पर केवल महिला कर्मी और 7 पर पीडब्ल्यूडी कर्मी तैनात रहेंगे। मतदान कर्मियों के लिए छह डिस्पैच सेंटर होंगे और ईवीएम के संग्रहण के लिए दो केंद्र होंगे। भयमुक्त मतदान के लिए अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है और सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

    Hero Image

    Bhagalpur Election 2025 voting date: भागलपुर में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bhagalpur Election 2025 voting date बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में भागलपुर में 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। 14 नवंबर को मतगणना के साथ चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे। चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराने को लेकर समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में जिले के सभी सातों विधानसभा के प्रेक्षक, पुलिस प्रेक्षक एवं व्यय प्रेक्षक और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत, पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार की उपस्थिति में सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी एवं नोडल पदाधिकारी के साथ समन्वय बैठक हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी दी गई। जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या, निर्वाचकों की संख्या, 85 वर्ष से ऊपर के मतदाताओं की संख्या, पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या, पी डब्ल्यूडी मतदाताओं की संख्या आदि जानकारी से सभी प्रेक्षक को अवगत कराया गया।

    उन्होंने कहा कि जिले में 37 माडल मतदान केन्द्र बनाए जाएंगे। 14 मतदान केन्द्रों पर केवल महिला कर्मी रहेंगी। वहीं सात मतदान केन्द्रों का संचालन केवल पीडब्ल्यूडी के कर्मियों द्वारा किया जाएगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अवगत कराया कि मतदान कर्मियों को भेजने के लिए छह डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं।

    भागलपुर एवं नाथनगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कर्मी राजकीय पालीटेक्निक बरारी से जाएंगे। राजकीय महिला आइटीआइ से सुल्तानगंज के लिए, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय, तुलसीपुर से बिहपुर के लिए, इंटर स्तरीय विद्यालय नवगछिया से गोपालपुर के लिए तथा लक्ष्मी नारायण उच्च विद्यालय मलिकपुर पीरपैंती से पीरपैंती विधानसभा के लिए, इंटर स्तरीय शारदा पाठशाला कहलगांव से कहलगांव विधानसभा के लिए कर्मी डिस्पैच किए जाएंगे।

    ईवीएम संग्रहण के लिए दो सेंटर

    ईवीएम के संग्रहण के लिए दो सेंटर बनाए गए हैं। बिहपुर, गोपालपुर एवं सुल्तानगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए राजकीय महिला आइटीआइ व शेष चार विधानसभा के लिए राजकीय पालिटेक्निक में ईवीएम का संग्रहण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिले में 2678 मतदान केन्द्र व आठ सहायक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

    आचार संहिता उल्लंघन पर पांच प्राथमिकी 

    भयमुक्त वातावरण में मतदान कराने के लिए लगभग 150 अपराधियों को सीसीए-3 एवं सीसीए-12 के तहत थाना बदर किया गया है। जिले में 2687 शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी हैं, जिनमें से 662 शस्त्र जमा कराया गया है। 394 नान वेलेवल वारंट का निष्पादन कराया गया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पांच प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वेलनेरेवल क्षेत्र में सीएपीएफ का भी फ्लैग मार्च कराया गया है। भागलपुर पुलिस जिला के लिए 72 एवं नवगछिया पुलिस जिला के लिए सीएपीएफ की 25 कंपनी आवंटित की गई है।

    मतदान केंद्रों के अनुसार पोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विधानसभा वार पीठासीन पदाधिकारियों, प्रथम मतदान पदाधिकारी, द्वितीय मतदान पदाधिकारी एवं तृतीय मतदान कर्मी की पोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति मतदान केन्द्रों के अनुसार 10 प्रतिशत रिजर्व रखते हुए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक की उपस्थिति में द्वितीय रैंडमाइजेशन किया गया।

    सभी मतदान कर्मियों की पोलिंग पार्टी बनाते हुए विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आवंटित कर दिया गया है। तृतीय रेंडमाइजेशन में अब उन्हें मतदान केन्द्र आवंटित किया जाएगा। बिहपुर विधानसभा निर्वाचन में 350 पोलिंग पार्टी, गोपालपुर में 351, पीरपैती (अज) में 484 पोलिंग पार्टी, कहलगांव विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए 468 पोलिंग पार्टी, भागलपुर में 415, सुल्तानगंज में 442 एवं नाथनगर विधानसभा निर्वाचन के लिए 463 पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है। इस प्रकार कुल 2973 पोलिंग पार्टी का गठन किया गया है।

    एफएसटी व एसएसटी को दिया गया निर्देश

    बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर व्यय एवं अनुश्रवण कोषांग द्वारा फ्लाइंग स्क्वायड टीम (एफएसटी) और एसएसटी (स्टैटिक सर्विलांस टीम) को कई निर्देश दिए गए। उन्हें निर्देश दिया गया कि जब कभी नकदी या शराब या रिश्वत की कोई अन्य वस्तु के वितरण के सम्बन्ध में या असामाजिक तत्वों या हथियारों और गोला-बारूद के लाने और ले जाने के सम्बन्ध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो जो उड़न दस्ता मौके पर तत्काल पहुंचेंगे। किसी भी अपराध होने की आशंका में उड़न दस्ते के प्रभारी पुलिस अधिकारी नकदी या घूस की मदों या ऐसी अन्य मदों को जब्त करेंगे और जिन व्यक्तियों से मदें जब्त की गई है, उनके और गवाहों के बयान रिकार्ड करेंगे और साक्ष्य जुटाएंगे।

    चुनाव कार्य की वीडियोग्राफी 

    जिस व्यक्ति से ऐसी मदें जब्त की हैं, उसको जब्ती का समुचित पंचनामा, बीएनएस के प्रावधानों के अनुसार, जारी करेंगे। वह यह सुनिश्चित करेंगे कि अधिकारिता वाले न्यायालय में 24 घंटों के भीतर मामले को प्रस्तुत किया जाए। उड़न दस्ते के मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि समुचित प्रक्रिया का अनुसरण किया गया है और कानून एवं व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है। उन्हें निर्देशित किया गया कि सम्पूर्ण कार्यवाही की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी।

    उड़न दस्ते के प्रभारी अधिकारी द्वारा रिश्वत लेने और देने वाले व्यक्तियों, ऐसे अन्य व्यक्ति, जिनसे विनिषिद्ध वस्तुएं जब्त की गई है या ऐसे अन्य असामाजिक तत्व, जो गैर-कानूनी गतिविधियों में लिप्त पाए गए हैं, के विरूद्ध शिकायतें व एफआइआर तत्काल दाखिल भी करेंगे। शिकायत व एफआइआर की प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य प्रेक्षक, व्यय प्रेक्षक और पुलिस प्रेक्षक को भेजी जाएगी। यदि उसका किसी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय से सम्बन्ध है तो उसका छाया प्रेक्षण रजिस्टर में उल्लेख किया जाएगा।