Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpuri Actress Murder Case: पति से बेइंतहा प्यार करती थी अमृता, मगर वो किसी और के हो गया था करीब

    Updated: Mon, 08 Sep 2025 12:32 PM (IST)

    भागलपुर में भोजपुरी अभिनेत्री अमृता पांडेय की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने पति चंद्रमणि पर शक जताया है। शुरुआती जांच में आत्महत्या की आशंका जताई गई थी लेकिन बाद में गला घोंटने की बात सामने आई। पुलिस अब हत्या के मकसद और पारिवारिक रिश्तों की जांच कर रही है।

    Hero Image
    पति से बेइंतहा प्यार करती थी अमृता, वह किसी और के हो गया था करीब

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। गला घोंट कर मार दी गई भोजपुरी अदाकारा अमृता पांडेय उर्फ अन्नपूर्णा अपने पति चंद्रमणि झांगरे से बेइंतहा प्यार करती थी। पति उसके उस प्यार की उपेक्षा कर किसी और के करीब हो गया था। अमृता जब पति की उस वे-वफाई की भनक लगी तो उसका पूरजोर विरोध करने लगी थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉक्टर की सप्लीमेंट्री ओपिनियन और एसएसपी की समीक्षा बाद जोगसर थाने में हत्या का केस दर्ज होने के बाद अनुसंधानकर्ता ने घटनाक्रम की कड़ी जोड़ हत्या के मोटिव तक पहुंचने का प्रयास तेज कर दिया है।

    27 अप्रैल 2024 को अमृता का शव संदेहास्पद स्थिति में जोगसर थानाक्षेत्र के दिव्य अपार्टमेंट के कमरे में लटकते हाल में बरामद किया गया था।

    मामले में तब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या किये जाने की बात सामने आई थी, लेकिन तत्कालीन एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर तत्कालीन सिटी एसपी राज ने चिकित्सकों से सप्लीमेंट्री ओपिनियन मांगी थी।

    सप्लीमेंट्री ओपिनियन पोस्टमार्टम करने वाले चिकित्सक ने दी तो हत्या की पुष्टि फिर हो गई थी। हालांकि घटना के बाद से अमृता के परिजन अवसाद में आत्महत्या करने की बात कहते आ रहे थे। फॉरेंसिक जांच टीम ने भी प्रारंभिक जांच में उसे आत्महत्या ही माना था। ऐसा घटनास्थल की जांच के क्रम में फारेंसिक जांच टीम को मिले परिस्थितिजन्य साक्ष्य को देखते हुए कही थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या की रिपोर्ट आने पर पुलिस अधिकारी भी चकरा गए थे।

    जिसकी चाहत में पत्नी से बना ली थी चंद्रमणि ने दूरी, पुलिस लगा रही पता

    हत्या का केस दर्ज होने के बाद पुलिस के समक्ष केस के सच को आइने की तरह साफ करना चुनौती बन गया है। अमृता की हत्या के मोटिव पर पुलिस जांच तेज करते हुए निचोड़ निकालने में लगी है कि अमृता की हत्या से किसे सीधा फायदा होता। हत्या के आरंभ में भी पुलिस की स्थानीय स्तर पर पूछताछ में अमृता के पति चंद्रमणि से जुड़े कई किस्से सामने आए थे।

    अमृता के रहते चंद्रमणि किसी और के करीब जा चुका था। हालांकि चंद्रमणि इस बात को सिरे से इनकार करता रहा था, लेकिन पुलिस की पूछताछ में तब कई लोगों ने पुलिस टीम को जानकारी दी थी कि जिसके वह करीब हो गया उसके लिए चंद्रमणि मुंबई-दिल्ली एक कर रखा था। उसके इसी रवैये से अमृता से तनावपूर्ण रिश्ते हो गए थे। वह भी मानसिक रूप से असहज हो गई थी।

    जांच में लगी पुलिस टीम भी पारिवारिक तानाबाना की जानकारी जुटा रही है। चंद्रमणि अमृता के ही किसी करीबी महिला से तो करीबी रिश्ता नहीं बना लिया था। पुलिस अमृता के पति चंद्रमणि समेत परिवार के कई सदस्यों को तकनीकी जांच के घेरे में ले रखा है।