Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur University Guest Faculty: गेस्ट फैकल्टी की बहाली में धांधली की शिकायत, राजभवन ने मांगी रिपोर्ट

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    भागलपुर के टीएमबीयू में गेस्ट फैकल्टी बहाली में धांधली का आरोप है। सुमन कुमार ने राजभवन में शिकायत दर्ज कराई है कि पैसे लेकर बहाली की गई। राजभवन ने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। शिकायतकर्ता ने शिक्षकों और एक पूर्व अधिकारी पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने कॉल डिटेल रिकॉर्ड और संपत्ति की जांच की मांग की है।

    Hero Image
    गेस्ट फैकल्टी की बहाली में धांधली की शिकायत, राजभवन ने मांगी रिपोर्ट

    संवाद सहयोगी, नाथनगर (भागलपुर)। टीएमबीयू में अप्रैल माह में हुई गेस्ट फैकल्टी की बहाली में धांधली का मामला तूल पकड़ने लगा है। झंडापुर निवासी सुमन कुमार ने राजभवन से​ ​शिकायत की है कि सिर्फ रुपये देने वालों की बहाली की गई। प्रति अभ्यर्थी दर (रेट) तय थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब राजभवन ने पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। मालूम ​हो कि बहाली की प्रक्रिया पर शुरू में ही सवाल उठने लगे थे।

    सुमन कुमार ने ​​शिकायत में कहा कि वह शुरू से इस बहाल में धांधली का आरोप लगा रहे ​थे। विश्वविद्यालय के दो ​शिक्षक रुपये लेकर बहाली कर रहे थे। इसमें विश्व​विद्यालय के एक वरीय अ​धिकारी (अब पूर्व) भी शामिल थे।

    ​शिकायत के बावजूद पूर्व वरीय अ​धिकारी ने जांच इसलि​ए नहीं कराई कि क्योंकि उनके कार्यकाल में ही बहाली की पूरी प्रक्रिया हुई ​थी। इस धांधली में पूर्व वरीय अ​धिकारी भी संलिप्त थे। राजभवन ने विश्वविद्यालय को निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट ​शिकायत करने वाले अभ्य​र्थी को भी दे।

    पद रहने के बावजूद नहीं हुई बहाली

    अभ्यर्थी ने यह भी आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय में पद रहने के बावजूद कई पदों पर बहाली नहीं की गर्ई। जिसने पैसे दिए उसी की बहाली हुई। इसमें दो शिक्षक शामिल थे। दोनों कहते थे कि पैसे दो नौकरी लो। पैसा एक वरीय अधिकारी को भी दिया जाता था।

    पूरी बहाली में कई रुपए की उगाही की गई। प्रति अभ्यर्थी रेट तय था। अभ्यर्थी ने राजभवन से मांग की कि दोनों शिक्षकों और वरीय अधिकारी के मोबाइल के काल डिटेल रिकार्ड (सीडीआर) की जांच कराई जाए। इनकी संपत्ति की जांच कराई जाए। साथ ही बहाली को रद किया जाए।