Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur: 4 स्कूलों ने नहीं भेजी थी प्रार्थना सभा की तस्वीरें, अब कटेगा वेतन; प्रधानाध्यापकों पर गिरी गाज

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 01:33 PM (IST)

    बिहार सरकार ने सभी सरकारी स्कूलों को प्रार्थना सभा की तस्वीरें मुख्यालय भेजने का आदेश दिया है। भागलपुर के कुछ स्कूलों द्वारा तस्वीरें भेजने में देरी के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सख्त कार्रवाई करते हुए प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा और वेतन काटने का आदेश दिया। एक स्कूल ने बाढ़ का हवाला दिया जिसकी जांच की जा रही है।

    Hero Image
    चार स्कूलों ने नहीं भेजी थी प्रार्थना सभा की तस्वीरें, अब कटेगा वेतन

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। बिहार सरकार ने सभी सरकारी विद्यालयों में प्रतिदिन आयोजित प्रार्थना सभा की तस्वीरें समय पर मुख्यालय भेजना अनिवार्य कर दिया है।

    बीते 11 अगस्त को जिले के अजगैवीनाथ धाम (सुल्तानगंज) प्रखंड के मध्य विद्यालय छोटी भवनाथपुर और शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय बकचप्पर, 14 अगस्त को अजगैवीनाथ धाम के प्राथमिक विद्यालय दयानंद और बिहपुर प्रखंड के राजकीय विद्यालय अमरपुर ने प्रार्थना सभा की तस्वीरें उपलब्ध नहीं कराईं थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके बाद इन स्कूलों के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा गया था। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि चारों विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा गया था, लेकिन जवाब संतोषजनक नहीं मिला है, इसलिए इन स्कूलों के एचएम का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया है।

    एक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने तर्क दिया है कि विद्यालय बाढ़ में डूबा हुआ था, इसलिए तस्वीरें भेजना संभव नहीं था। इस मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच का निर्देश दिया गया है।

    मारवाड़ी महाविद्यालय भागलपुर में रेड रन मैराथन का आयोजन

    दूसरी ओर, मारवाड़ी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा रेड रिबन क्लब सह सेहत केन्द्र के बैनर तले नोडल पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार के नेतृत्व में रेड रन मैराथन का आयोजन किया गया। मैराथन का उद्देश्य एच.आई.वी. (एड्स) के प्रति भागलपुर शहर और गोद लिए गए गांव हरिजन टोला और इंदिरा कॉलोनी, साहेबगंज में जागरूकता फैलाना था।

    मैराथन को प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शरच्चन्द्र राय, नोडल पदाधिकारी डॉ. विजय कुमार, बी. आई. टी. विभाग के शिक्षक डॉ. अचलेश कुमार, इकाई 2 के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. रवि शंकर प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    इससे पहले प्राचार्य प्रो. (डॉ.) शरच्चन्द्र राय ने सभी स्वयंसेवकों को गोद लिए गए गांव और अपने आसपास तथा दोस्तों के बीच एड्स के प्रति जागरूकता एवं नियंत्रण पर प्रकाश डाले।

    मैराथन महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से निकलकर गेस्ट हाउस होते हुए सराय - चंपानगर मुख्य मार्ग से साहेबगंज होते हुए ललमटिया थाना तक जाकर वहां से नाथनगर - स्टेशन मुख्य मार्ग होते हुए लगभग 5 किलोमीटर की दूरी तय कर वापस महाविद्यालय पहुंचा।