Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ मिलकर मछली बनाई, फिर खाने के बाद कर दी थी पत्नी की हत्या; अब भुगतेगा उम्रकैद

    Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:55 PM (IST)

    पत्नी की हत्या के दोषी पति कृष्णा गोस्वामी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कृष्णा ने 17 मार्च 2023 को अपनी पत्नी पुतुल देवी की हत्या कर दी थी जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया था। अदालत ने कृष्णा पर 20 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। पुतुल और कृष्णा ने पांच वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था।

    Hero Image
    साथ मिलकर मछली बनाई, फिर खाने के बाद कर दी थी पत्नी की हत्या; अब भुगतेगा उम्रकैद

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। पत्नी को पत्थर के बने लोढ़े से सिर कूच कर मार डालने वाले पति कृष्णा गोस्वामी को अब जेल में उम्रकैद काटनी होगी। जिला अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम सह विशेष निगरानी न्यायाधीश दीपक कुमार-प्रथम ने बुधवार को पुतुल देवी हत्याकांड की सुनवाई पूरी करते हुए अभियुक्त पति कृष्णा गोस्वामी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभियुक्त को न्यायाधीश ने 20 हजार रुपये का अर्थदंड भी देने का आदेश दिया है। अर्थदंड नहीं देने की सूरत में अभियुक्त को अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सरकार की तरफ से अपर लोक अभियोजक राजेश कुमार सिंह और मुहम्मद शम्सुद्दीन ने बहस में भाग लिया।

    मालूम हो कि कहलगांव अनुमंडल के शिवनारायणपुर थानाक्षेत्र स्थित विशनपुर गांव स्थित ससुराल में 17 मार्च 2023 को पुतुल देवी की हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम उसके पति कृष्णा गोस्वामी ने दिया था। योजना के तहत कृष्णा पत्नी पुतुल को लेकर हाट से मछली खरीद कर लाया था।

    मछली को दोनों ने मिलकर बनाया। साथ में मछली खाकर कमरे में सो गया। रात करीब 12 बजे कृष्णा गोस्वामी ने पुतुल को सोए हालत में उसके सिर पर मसाला पीसने वाले सील के लोढ़े से सिर को कूच कर मार डाला। बेटी के जग जाने और रोने की आवाज पर गोतनी रेणु जगकर कमरे के पास पहुंची तो देखा कि कृष्णा गोस्वामी पत्नी पुतुल के सिर पर लोढ़े के वार पर वार कर रहा था।

    उसे देख वहां से कृष्णा भाग निकला। तब जख्मी हालत में पुतुल को कहलगांव अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से बेहतर उपचार के लिए जवाहर लाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। उक्त घटना के पूर्व भी पुतुल के साथ कृष्णा ने मारपीट की थी।

    होली पर्व मौके पर भी उसके साथ पति ने मारपीट की थी। घटना की बाबत शिवनारायणपुर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया गया था।

    पांच वर्ष पूर्व पुतुल ने अपनी मर्जी से की थी कृष्णा से शादी

    हत्या के पांच साल पूर्व पुतुल ने अपनी मर्जी से कृष्णा गोस्वामी से शादी की थी। आरंभ में दोनों में काफी प्रेम था, लेकिन चंद माह में ही हालात बदलते चले गए और कृष्णा पुतुल के साथ दुर्व्यवहार करने लगा। अक्सर उसके साथ मारपीट करने लगा था।