Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर वालों की बल्ले-बल्ले, महादेवपुर घाट से फोरलेन पुल तक बनेगा बांध

    Updated: Sat, 17 May 2025 04:24 PM (IST)

    भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी! महादेवपुर घाट से फोरलेन पुल तक 900 मीटर लंबा कंक्रीट का बांध बनेगा जिस पर करीब 9 करोड़ की लागत आएगी। एनएच विभाग इस कार्य को कराएगा। इसके साथ ही नवगछिया से चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा जिससे क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।

    Hero Image
    खबर की प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। महादेवपुर घाट से फोरलेन पुल तक 900 मीटर लंबा बांध का निर्माण होगा। कंक्रीट बांध के निर्माण में करीब नौ करोड़ की लागत आएगी। निर्माण कार्य एनएच विभाग कराएगा। बांध बनने से सड़क तो सुरक्षित होगा ही, गांव का भी बाढ़ की विभीषिका से बचाव होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इधर, नवगछिया से भागलपुर चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क का दो चरणों में निर्माण होगा। पहले चरण में नवगछिया से भागलपुर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ तक और दूसरे चरण में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी मोड़ से चौधरीडीह तक सड़क बनेगी।

    बांध को शामिल करने, समानांतर फोरलेन फुल की ऊंचाई के हिसाब से सड़क बनाने की बात को शामिल करने और डीपीआर में बदलाव करने की बात करते हुए नवगछिया-हाऊसिंग बोर्ड मोड़ तक के भेजे गए डीपीआर को मुख्यालय से लौटा दिया गया था।

    जिसके बाद डीपीआर में बदलाव कर महादेवपुर घाट से फोरलेन पुल तक 900 मीटर बांध और समानांतर पुल की ऊंचाई के हिसाब से फोरलेन सड़क का डीपीआर तैयार किया गया है। लेकिन अधीक्षण अभियंता कार्यालय में डीपीआर पड़ा हुआ है।

    उमा शंकर प्रसाद की प्रोन्नती उत्तर रीजन के मुख्य अभियंता में होने के बाद उनकी जगह स्थायी अधीक्षण अभियंता की प्रतिनियुक्ति नहीं होने के कारण विभागीय कार्य प्रभावित हो रहा है।

    मुख्य अभियंता के साथ उमा शंकर प्रसाद को अधीक्षण अभियंता का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। वे ज्यादातर पटना मुख्यालय में बैठ रहे हैं। उनके भागलपुर आने के बाद ही डीपीआर मुख्यालय भेजा जा सकेगा।

    इधर, नवगछिया और चौधरीडीह के बीच जीरोमाइल के पास पुराने फ्लाइओवर के बगल में पूरब की ओर एक और टू-लेन फ्लाइओवर, गोपालपुर के पास पुराने रेल ओवर ब्रिज के बगल में टू-लेन का एक और आरोबी बनना है।

    नवगछिया की ओर व्हीकल अंडरपास (वीयूपी) आदि का निर्माण होना है। इस परियोजना पर करीब 400 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। पहले चरण में बनने वाली फोरलेन सड़क, फ्लाइओवर, वीयूपी व बांध के निर्माण पर 245 करोड़ रुपये खर्च होंगे।